अचानक पलटी नाव, चिल्लाने लगे श्रद्धालु
प्रयागराज (ब्यूरो)। ईओसी बाढ़ ने जानकारी दी कि धुस्सा घाट पर जलस्तर बढऩे से श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। यह सुनते बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम हरकत में आ गया। तत्काल राहत व बचाव दलों को सूचना दी गई। देखते ही देखते भारी संख्या में जवान मौके पर पहुंच गए और पानी में डूब रहे लोगों का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की सांस बंध गई। उन्हे लगा कि इतने लोगों को जवान कैसे बचाएंगे लेकिन कुछ देर में सबकुछ सामान्य हो गया। हालांकि यह घटना हकीकत नही बल्कि बाढ़ आपदा बचाव को लेकर गुरुवार को किया गया मॉक ड्रिल व रिहर्सल था। इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल समेत तमाम अधिकारियों ने राहत दलों की तैयारियों को बखूबी परखा।
इन्होंने दिया लाइव डेमो
इस दौरान बचाव राहत दल में एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी और आर्मी के जवानों ने अपना लाइव डेमो दिया। जिसे देखकर दर्शकों में रोमांच का संचार होने लगा। उन्होंने बाढ़ पीडि़तों एवं बाढ़ से प्रभावित पशुओं एवं आमजनमानस को रेस्क्यू करके कैसे बचाव किया जा सकता है, को करके दिखाया। सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य सम्पादित किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया एवं कैम्प पर उपस्थित चिकित्सकों द्वारा बाढ़ प्रभावित पशुओं एवं व्यक्तियों का इलाज का रिहर्सल किया गया।
मॉक ड्रिल संगम एरिया के वीआईपी घाट पर संपन्न हुई। इस अवसर पर डीएम समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है और इस दिशा में सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आपदा बचाव के बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, कर्नल विकास खरे, मेजर विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडी़सी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एसडीआरएफ व उनकी टीम, पीएसी 4 वी बटालियन, पीएसी 42 वी बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ प्रेम कुमार सिंह, डॉ एमपी सिंह व उनकी टीम आपदा प्रबंधन सहायक अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ आफिसर एवं वालेंटियर्स वार्डेन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।