हज पर जाने वाले अकीदतमंद अपना वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट स्थानीय हज कमेटी में तत्काल जमा कर दें. ताकि उनकी यात्रा की अगली तैयारी समय से पूरी हो सके. हाजी मोइन अहमद खान खुल्दाबाद हज कमेटी के सेक्रेटरी ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक जिन हजरात का कोविड के दोनों टीके या टीके नहीं लगे हैं वह इसका प्रमाण-पत्र 20 मई को दफ्तर में जमा कर दें. जिन्होंने अभी सिर्फ एक ही डोज लगवाया है वह दूसरी डोज भी लगवाकर इस प्रक्रिया का पूरा करें.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सेक्रेटरी ने बताया कि हज यात्रा 2022 के लिए यात्रियों को अग्रिम राशि एक लाख बीस हजार प्रति हाजी 19 मई तक स्टेट बैंक या यूनियन बैंक में जमा कर दें। इसकी रसीद उप्र हज कमेटी लखनऊ में डाक द्वारा भेज दें। बताया कि यह राशि 81,000 रुपये के अतिरिक्त है।

बाजार से न खरीदें सामानयात्रा पर जाने के लिए हजयात्री अपने सामान का बैग मार्केट से न खरीदें। गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें हज कमेटी द्वारा स्टैंडर्ड बैग उनके कवर हेड के पते पर भेज दिया जाएगा। किसी कारणवश यदि पता बदल गया है तो इसकी सूचना हज कमेटी को भेज दें। बताया कि यात्रा संबंधित किसी भी जानकारी के लिए स्थानीय हज कमेटी के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive