छात्रों को मिलेगी इंजीरियरिंग और मेडिकल में भविष्य संवारने की जानकारीदैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से 24-25 को करियर पाथवेज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और अमृता विश्वविद्यापीठम की ओर से करियर पाथवेज नामक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन 24-25 अक्टूबर को किया जा रहा है। जिसका मकसद स्टूडेंट्स को उनके करियर की नई राहों से परिचित कराना है। उन्हें अपना करियर चुनने के तरीके बताना है। सेमिनार एनसीजेडसीसी (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र) के सभागार में रोजाना दो सेशन में आयोजित की जाएगी। जिसमें शहर के सभी स्कूलों के 11वीं और 12वीं क्लास के साइंस साइड स्टूडेंट्स को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार का मुख्य विषय फ्यूचर आफ इंजीनियरिंग एंड मेडिकल करियर्स है। जिसमें स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र के करियर विकल्पों के बारे में बताया जाएगा।

चार सत्र में होगी सेमिनार
सेमिनार दो दिवसों में होगी और प्रतिदिन दो सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र 90 मिनट का रखा गया है। पहला सत्र सुबह 9 बजे से और दूसरा सत्र 11.30 से आयोजित होगा। इस दौरान स्टूडेंट्स को उनके करियर चुनने के तरीकों के बारे में बताया जाएगा और देश के रिनाउंड स्पीकर्स आकर उन्हे मंच से मोटीवेट भी करेंगे। स्टूडेंट्स को क्वेश्चन आंसर राउंड के जरिए पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
स्थान- एनसीजेडसीसी (उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र)
पहला सेशन- सुबह 9 से 11 बजे
दूसरा सेशन- 11.30 से 1.30 बजे

विशेष सत्र में आएंगे मोटीवेशन स्पीकर
सेमिनार में उपस्थित स्टूडेंट्स को प्रेरित करने के लिए देश के प्रमुख मोटीवेशनल स्पीकर्स अपने अनुभवों को शेयर करेंगे। उनके मार्गदर्शन से छात्रों को न केवल करियर की जानकारी मिलेगी बल्कि यह भी समझ में आएगा कि अपने लक्ष्यों को कैसे प्राप्त किया जा सकता है। प्रयागराज के तमाम स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए यह सेमिनार एक बेहतर मंच साबित होगी, जिससे उन्हें अपने करियर को लेकर दिमाग में चल रही कन्फ्यूजन उचित साल्यूशन मिलेगा।


मौजूदा दौर के छात्रों के सामने करियर को लेकर तमाम विकल्प होते हैं। वह यह समझ नहीं पाते कि उन्हें कहां जाना है। इस सेमिनार के जरिए अगर उनके इस सवाल का जवाब मिल जाता है तो इससे बेहतर और कुछ नही हो सकता है।
अनिल कुमार त्रिवेदी, प्रिंसिपल, एमवी कांवेंट इंटर कॉलेज सुलेम सराय

इंजीनियरिंग और मेडिकल में करियर चुनना आसान नहीं होता है। इसके लिए स्टूडेंट्स के मेंटली प्रिपेयर होना पड़ता है। इस सेमिनार के जरिए उनको इन सवालों का जवाब आसानी से मिल सकता है। मोटीवेशनल स्पीकर्स बच्चों में जोश व उत्साह भरने का काम करते हैं।
- रविंदर पाल कौर बिरदी, प्रिंसिपल, श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल

स्टूडेंट्स को ऐसे मौके समय समय पर मिलते रहना चाहिए। क्योंकि 11 व 12 क्लास वह स्टेज है जब बच्चों को पता नही होता कि उनके लिए बेस्ट क्या है। ऐसे में इस तरह की सेमिनार उनके करियर को सही राह में ले जाने का कम कर सकती है।
प्रतिमा पांडेय, प्रिंसिपल, इलाहाबाद पब्लिक स्कूल

Posted By: Inextlive