प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिले के 75 हजार स्टूडेंट पोस्टकार्ड भेजेंगे. भेजे जाने वाले इस पोस्ट कार्ड पर वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष और वीरता पर विचार लिखेंगे. साथ ही 2047 तक भारत कैसा हो? इस पर सभी अपने विचार भी कार्ड पर लिखेंगे. इस तरह स्टूडेंट अपने देश के वीर शहीदों और उनके सपनों से भी सीधे जुड़ेंगे. कार्ड से प्रधानमंत्री यह भी समझ सकेंगे कि आने वाली पीढ़ी देश के विकास को लेकर क्या सपने देख रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। आजादी के अमृत महोत्सव का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसके तहत जिले के छात्र व छात्राएं प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजेंगे। डाक घर सिविल लाइंस अब तक चालीस हजार कार्ड स्कूलों में बांट चुका है। कुल 75 हजार कार्ड स्कूलों में स्टूडेंट तक पहुंचाने का लक्ष्य है। शेष 35 हजार कार्ड भी जल्द ही स्टूडेंट तक पहुचाए जाएंगे। छात्र व छात्राएं इस कार्ड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों की वीरता पर अपनी बात पीएम तक पहुंचा सकेंगे। आने वाले 2047 तक हमारा भारत कैसा हो, वह अपने इस सपने को भी कार्ड पर अक्षरों में उकेर कर प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकेंएंगे।

कार्ड लेने के लिए स्टूडेंट को दिक्कत नहीं हो, इसके लिए उन तक कार्ड पहुंचा दिया जा रहा है। उनके जरिए भेजे गए कार्ड को प्रधानमंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा। यदि यह कार्ड 75 हजार से अधिक हो जाएगा तो कोई दिक्कत नहीं है।
राजेश कुमार श्रीवास्तव सीनियर पोस्टमास्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive