छात्रों ने निकाली तिरंगा यात्रा
प्रयागराज ब्यूरो ।एयू के गौरव शहीद लाल पदमधर की शहादत दिवस पर शनिवार को छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाल उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके द्वारा स्थापित सिद्धांतों को याद किया गया और छात्रों ने संकल्प लिया कि फीस वृद्धि, छात्रसंघ बहाली व कुलपति के बर्खास्तगी तक संघर्ष जारी रखेंगे।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद चंद दुबे ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। कहा कि राजनीति की नर्सरी छात्र संघ को भंग कर दिया है और छात्र इतने दिनों से आंदोलनरत हैं कि आज तक उसके लिए इनको वार्ता करने की जरूरत नहीं पड़ी। देश जब गुलाम था तब इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ था और आज यह कैसी आजादी है जिसमें हमारा छात्रसंघ ही गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है।छात्रसंघ की जताई प्रतिबद्धता
समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह शहीद लाल पदमधर ने तिरंगे के सम्मान के लिए अपने सीने पर गोली खाई थी उसी प्रकार हम सभी छात्रसंघ के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि जरूरत पड़ी तो हम लोगों को भी इसके लिए आगे आना पड़ेगा और अगर हमारे कदम आगे आ गए तो फिर पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष आदिल हमजा ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों को आंदोलन करने पर फर्जी मुकदमे में जेल भेज दिया गया है और उनके ऊपर अलग से फर्जी मुकदमें भी लगाए जा रहे हैं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा, जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इतिहास में काला धब्बा है। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद चंद दूबे, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदिल हमजा, जिला अध्यक्ष समाजवादी छात्रसभा अखिलेश गुप्ता, हरेंद्र यादव, अमित द्विवेदी आजाद, चंद्रशेखर अधिकारी, हरिकेश कुमार हैरी, अनुराग यादव, राहुल सरोज, इंद्रजीत मौर्या, गौरव गौंड, शिवा केशरवानी, आयुष प्रियदर्शी, राहुल सिंह, शिवपाल हिरेंद्र पटेल, अभय आदि लोग उपस्थित रहे।