छात्रों ने ली कर्तव्य और निष्ठा की शपथ
प्रयागराज ब्यूरो । ज्वाला देवी इंटर कालेज सिविल लाइंस में गुरुवार को में छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आशीष केसरवानी सहायक स्टेशन मास्टर हितेश कुमार, और आशीष गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री अंशिका पाण्डेय को शपथ ग्रहण कराया। हितेश कुमार ने मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। छात्र संसद के अध्यक्ष विक्रम बहादुर ङ्क्षसह परिहार ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के आधार पर निष्पक्ष एवं गुप्त मतदान के आधार पर कुल 92 छात्र सांसदो एवं 55 कन्या भारती सांसदों का चयन किया गया। जिसमेें से 58 सांसदों का चयन मंत्रिपरिषद के लिए किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें हितेश कुमार सिंह ने छात्र संसद एवं कन्या भारती के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय छात्र संसद एवं देश की संसद में अनेक समानताएं हैं। यहां से सीखे हुए संस्कार एवं अनुशासन द्वारा देश की संसद व्यवस्था मजबूत की जा सकेगी, तब राजनीति और राजनेता दोनों का सकारात्मक स्वरुप देश सेवा में दिखाई पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के भैया अक्षय त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अन्त में छात्र संसद के उपाध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय जी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर हेमलता सिंह, प्रीतांक श्रीवास्तव, संध्या सरमन, विद्यालय के भैया एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।