हॉस्टल के लिए छात्राओं ने दिया धरना
प्रयागराज ब्यूरो । हॉस्टल एलॉट न होने के विरोध में मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू दफ्तर के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा का समय है। इस वक्त भी कमरा न मिलने से उनकी तैयारी प्रभावित हो रही है। अब भी हॉस्टल नहीं मिला तो वे क्या करें। छात्राओं के आंदोलन का छात्र संघ बहाल करने और फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र प्रतिनिधियों ने भी समर्थन कर दिया। इसके चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन को प्राब्लम साल्व करने के लिए आगे आना पड़ गया। महिला हॉस्टल गेट के सामने बैठ गयीं
डीएसडब्ल्यू का घेराव किया उसके बाद छात्राएं महिला छात्रावास गेट के बाहर धरना दिया। इनके समर्थन में समस्त आंदोलनकारी छात्र खड़े रहे। शाम सवा छह बजे विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी किया कि हम सभी छात्राओं को 17 अप्रैल सोमवार को छात्रावास आवंटित करेंगे। छात्राओं ने नोटिस लिखित नोटिस लेकर आंदोलन को समाप्त किया। छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा जिस तरीके से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार, तानाशाही का अंधकार व्याप्त है कम अंक पाने वाले छात्राओं को छात्रावास आवंटित किया गया अधिक अंक पाने वाले छात्रों को रोड पर धरना देना पड़ा। बीएसडब्ल्यू के परमिशन से लिस्ट जारी की गई इसके बावजूद भी किसी भी छात्रावास की जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर छात्र नेता हरेंद्र यादव, अजय पांडेय, आदित्य पटेल, विकास यादव, राहुल पटेल, रिंकू सिंह, मनजीत पटेल, अभिषेक यादव, जितेंद्र धनराज, गोलू पासवान, प्रियांशु विद्रोही, अनुराग यादव, ज्ञान गौरव, सत्यम कुशवाहा, हिमांशु पटेल, केडी मौरिया आदि लोग उपस्थित रहे।