रेलवे की एनटीपीसी व ग्रुप डी की परीक्षा में हुई गड़बड़ी मामले को लेकर 25 जनवरी को हुए आन्दोलन मामले में गिरफ्तार छात्र प्रदीप यादव एवं मुकेश यादव नैनी जेल से रिहा हो गए. दोनों की रिहाई से उनके सहयोगी छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई. दोनों को छात्रों ने रिहा होने पर बधाई दी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे परीक्षा में गड़बड़ी मामले को लेकर उपजे आन्दोलन के दौरान छात्रावासों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई एवं निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके प्रदीप यादव उर्फ राजा निवासी राय बरेली एवं कुशीनगर निवासी मुकेश यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। हालांकि न्यायालय ने दोनों छात्रों की जमानत मंजूर कर दिया। जमानत मंजूर होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। नैनी जेल से 11 दिन बाद रिहा होने के बाद दोनों का नैनी जेल गेट पर उनके समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

Posted By: Inextlive