यौन उत्पीडऩ मामले में फंसे तीन प्रोफेसरों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ेकैंपस परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित करने की मांग भी उठाई


प्रयागराज (ब्यूरो)।एयू के छात्रों ने मंगलवार को कुलपति कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। कहा कि यौन उत्पीडऩ के तीनों आरोपित प्रोफेसरों को तत्काल उनके पद से हटाकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय। इस दौरान छात्रों ने अपनी मांगों का ज्ञापन रजिस्टार प्रो। एनके शुक्ला को दिया। अवगत कराया कि एयू के रिटायर्ड प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा, रिटायर्ड प्रोफेसर प्रहलाद कुमार व वर्तमान कार्यरत प्रोफेसर जावेद अख्तर को निष्पक्ष जांच संपादित करने के लिए अपने पदों से त्याग पत्र दे देना चाहिए। इतना ही नहीं उनका विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित भर कर देना चाहिए। उठाए सवालज्ञापन के जरिए बताया कि यह चिंता का विषय है कि विवि में जब एक शिक्षिका सुरक्षित नहीं है तो आम छात्राएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। कुलपति से न्याय की गुहार लगाते हुए तीनों प्रोफेसरों को तत्काल पद से बर्खास्त कर परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई।
एक जांच कमेटी गठित कर मामले की पूरी जांच कराई जाए। इस मौके पर छात्रा शबनम बानो, अंजना कुशवाहा, नाविका जयसवाल, खुशी प्रिया, हरेंद्र यादव, राहुल सरोज, अशफाक खान, राहुल पटेल,श1ित राय, मनीष कुमार, अखिलेश, प्रशांत, कुलदीप, रुद्राक्ष, विनीत विश्वास, प्रमोद, श्री राम, शुभम, धीरज, समीर, विद्यासागर, अनुभव, अक्षय, मुकेश, मनजीत, विकास, अनुराग, निखिल, ललित आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive