साथियों की पिटाई पर भड़के छात्र, रात में काटा गदर
प्रयागराज (ब्यूरो)।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी गेट पर प्राक्टर ने दो छात्रों की पिटाई कर दी। इससे भड़के छात्रों ने लाइब्रेरी गेट को घेर लिया। सैकड़ों की संख्या में छात्र लाइब्रेरी गेट पर जमा हो गए। बड़े विवाद की आशंका को लेकर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छात्र आरोपी प्राक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने गेट अंदर से बंद कर दिया है और छात्र बाहर धरने पर बैठे हुए हैं। प्राक्टर से हुई थी कहासुनी
घटना शाम छह बजे की है। गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात एक प्राक्टर की कुछ छात्रों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो छात्र वहां से भाग गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे अभिषेक गौड़ और भानु प्रताप यादव को रोककर डिप्टी प्राक्टर से आइकार्ड मांगा। इसपर कहासुनी हुई और आरोप है कि डिप्टी प्राक्टर ने दोनों को पीटा और गालियां देकर भगा दिया। छात्र ने इसकी जानकारी छात्रनेताओं को दी। इसके बाद छात्रनेता सत्यम कुशवाहा के साथ छात्रावासों से भारी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया है और छात्र बाहर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि गेट के अंदर आइकार्ड देखकर प्रवेश देने के बाद भी छात्रों से अभद्रता की गई। छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों के उत्पीडऩ का आरोप लगाया है।