आईआईटी एडवांस 2023 के घोषित हुए


प्रयागराज (ब्यूरो)।परिणाम मेें पाण्डेय क्लासेज के छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। परीक्षा परिणाम में कुल 47 छात्रों का आईआईटी एडवांस में चयन हो गया। इस शानदार सफलता के लिए संस्थान के निदेशक बृजेश कुमार पाण्डेय ने सफलता का श्रेय भौतिक विज्ञान के टीचर एस सी पाण्डेय सर के मार्गदर्शन, रसायन विज्ञान के टीचर आरके सिंह सर और गणित के टीचर एके सिंह के साथ संस्थान के क्लास रुम
टीचिंग पैटर्न टेस्ट प्रैक्टिस और लगातार टीचर्स के मेहनत का विशेष योगदान दिया है। संस्थान के समीर कुमार ने एस सी रैैंक में 67 रैैंक अर्जित कर संस्थान में टाप रैैंक हासिल की है। वहीं संस्थान के छात्र आदित्य कुमार- 1574, पार्थ मिश्रा-10126, प्राजंल गुप्ता ने 7883 रैैंक, सोएब अख्तर के 2125 रैैंक, सिद्धार्थ सिंह के 3617 रैैंक, बादल सिंह के 3234 रैैंक, रवि प्रकाश मिश्रा के 2218 रैैंक, आर्य प्रताप सिंह के 6302 रैैंक, अनुश्री गुप्ता के 4401 रैैंक, श्रवण के 484 रैैंक और हर्षित चौधरी ने 12336 रैैंक हासिल की है। संस्थान के निर्देशक ने बताया है कि इस साल का नया सत्र शुरु हो चुका है। और टेस्ट सीरीज भी 17 जुलाई से शुरु हो जाएगी। मेन्स मेेे 95 प्रतिशत या उसके अधिक प्राप्त करने वालों को संस्थान द्वारा निशुल्क पढ़ाया जाएगा। किसी भी विद्यालय में टाप 3 रैैंक प्राप्त करने वालों को 100 प्रतिशत स्कालरशिप दी जाएगी।

Posted By: Inextlive