इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में अनशन 812वें दिन और फीस वृद्धि के विरोध में चल रहा आमरण अनशन 37वें दिन जारी रहा. बुधवार को आमरण अनशन पर छात्र गौरव सिंह बैठे थे. आंदोलनकारी छात्रों ने डीएसडब्लू घेराव किया. उनके ऑफिस पहुंचे और अपनी पूरी बात रखी. आग्रह किया कि छात्रों के व्यापक हित को देखते हुए फैसला लिया जाय. चेतावनी दी कि सोमवार तक बढ़ी फीस वापस नहीं हो जाती है तो विद्यालय प्रशासन बड़ा आंदोलन झेलने के लिए तैयार रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। छात्रों का कहना था कि जिला प्रशासन की मध्यस्थता से एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई मीटिंग का आज तक कोई हल नहीं निकला है। छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छलावा कर रहा है। अब हम सभी इनके बहकावे में कतई नहीं आने वाले हैं। हम 400त्न बढ़ी हुई फीस को वापस लेकर ही मानेंगे। इस मौके पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, राहुल पटेल, आदर्श भदौरिया, मुबाशिर हारून, सत्यम कुशवाहा हरेंद्र यादव, जितेंद्र धनराज, शशिकांत, यशवंत, मसूद, मो अशफाक, गौरव गौंड, मो। असफाक, त्रयंबकनाथ, सचिन, अनुराग, राहुल सरोज, गौरव गौंड, विकास आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive