- किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज में हुआ आयोजन

- स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस के लिए बांटे गए मोबाइल फोन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: किदवई मेमोरियल ग‌र्ल्स इंटर कालेज में गुरुवार को मिशन डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम की चीफ गेस्ट मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी रही। विशिष्ट अतिथि जल निगम के महाप्रबंधक हरीश चन्द्र बाल्मीकि रहे। स्कूल के मैनेजर डॉ। बारो फारूकी ने बताया कि इस अभियान के लिए ऑन लाइन कैंपेन चलाकर फंड एकत्र किया गया। जिससे स्टूडेंट्स को बांटने के लिए मोबाइल फोन खरीदे गए। स्कूल की प्रिंसिपल अंजुम अपशां ने मिशन डिजिटलाइजेशन के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। इस मौके पर प्रबंध कमेटी की अध्यक्षा शर्मा जावेद, प्रबंध कमेटी के सदस्य मेंबर पूर्व वाइस चांसलर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी नईर्मुरहमान फारूकी, नीलोफर फारूकी भी इस दौरान मौजूद रहे।

30 को मिला मोबाइल, शेष मोबाइल अन्य स्टूडेंट को मिलेगा जल्द

मिशन डिजिटलाइजेशन के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कुल 30 स्टूडेंट्स को स्कूल परिसम में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल फोन वितरित किए गया। जिससे वह ऑनलाइन क्लासेस कर सके। इसके साथ ही बचे हुए मोबाइल को वितरित करने के लिए मैनेजमेंट योजना बना रहा है। बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा न प्रभावित हो जल्द अन्य निडी स्टूडेंट को मोबाइल दिया जायेगा। इस मौके पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता आशुतोष त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive