सीबीएसई की कंपार्टमेंटट/इप्रवूमेंट परीक्षा 6 सेंटर्स पर हुई शुरू

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के कारण इस बार बोर्ड परीक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में सीबीएसई समेत सभी बोर्ड ने अपने स्टूडेंट्स को उनके प्री बोर्ड, हाफ इयरली और पिछले क्लास में मिले नम्बर के आधार पर प्रमोट कर दिया। ऐसे में बोर्ड की ओर से प्रमोट होने के बाद उससे नाखुश बच्चों के लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाना था। जिसका नाम कंपार्टमेंट, इंप्रूवमेंट परीक्षा रखा गया। बुधवार से सीबीएसई की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आगाज हो गया। परीक्षा के दौरान सेंटर बनाए गए स्कूलों को कोविड 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे संक्रमण की संभावना से छात्रों को बचाया जा सके। स्कूलों की ओर से भी कोरोना प्रोटोकाल के तहत परीक्षाएं करायी गई।

डाउनलोड करना पड़ा क्वैश्चन पेपर

सीबीएसई की ओर से आयोजित कंपार्टमेंट परीक्षा में सिटी में 6 सेंटर्स 2000 स्टूडेंट्स के लिए बनाए गए थे। परीक्षा के पहले सेंटर्स को जिम्मेदारी दी गई थी कि वह पेपर को डाउनलोड करके उसकी फोटोकापी करके स्टूडेंट्स को देना था। एक स्कूल में करीब 250 स्टूडेंट्स का सेंटर बनाया गया था। ऐसे में स्कूलों को परीक्षा से ठीक पहले पेपर डाउनलोड करके उसका फोटोकापी करके स्टूडेंट्स को बांटने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि परीक्षा के दौरान अचानक से पेपर प्रिंट करना और उसे बांटने में डर था कि कहीं स्टूडेंट्स देरी पर हंगामा ना शुरू कर दे। लेकिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Posted By: Inextlive