मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम


प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र एवं ललित कला अकादमी, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के तहत सोमवार को सांस्कृतिक केंद्र परिसर में कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शहीदों के सम्मान में कलशों पर उनके चित्रों एवं लोककला से संबंधित पेंटिग्स को उकेर कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र निदेशक प्रो। सुरेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
ये अभियान हमारे देश के वीरों को सम्मारन देने के लिए संपूर्ण देश में मेरी माटी मेरा देश अभियान का द्वतीय चरण शुरू किया गया है। 1 से 13 अक्टूबर तक इस अभियान में एनसीजेडसीसी द्वारा विभिन्न राज्यों के साथ जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नुक्कड़ नाटक तथा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाते हुए अमृत कलश को नई दिल्ली पहुंचाया जाएगा, विभिन्न राज्यों से आई हुई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित ललित कला अकादमी के संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा, डॉ। सचिन सैनी, शितांशु गुप्त पर्यवेक्षक ललित कला अकादमी व काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive