गुरुवार रात इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र कर्नलगंज थाने में एकत्रित होकर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे छात्रा चीफ प्राक्टर के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने चाहते थे. जब छात्रों को लगा कि मुकदमा दर्ज नही होगा. उसके बाद एसएसपी कार्यालय की तरफ आगे बढऩे लगे. उसी दौरान पुलिस ने सभी छात्रों को पकड़ लिया और पुलिस लाइन भेज दिया. इसके बाद सभी को समझाते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को निलंबित छात्रों ने साथियों संग अलग-अलग मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया था। उस मामले में चीफ प्राक्टर हर्ष कुमार की ओर से छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कराई गई। छात्र सत्यम की तहरीर पर चीफ प्राक्टर समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया। गुरुवार शाम दो दर्जन के करीब छात्र फिर कर्नलगंज थाने पहुुंच गए और प्राक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए हंगामा किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो नोंकझोंक हो गई और छात्र वहां से हटकर एसएसपी दफ्तर जाने लगे। तब पुलिस ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया और पुलिस लाइन भेज दिया। सभी छात्रों को पुलिस लाइन लाया गया था। यहां सीओ व अन्य अधिकारियों के समझाने पर सभी मान गये.इसके बाद सभी को नीचे मुचलके पर छोड़ा गया। विश्वजीत सिंह इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive