रोटी के चक्कर में भिड़े छात्र
रोटी लेने के चक्कर में शनिवार रात कुछ छात्र भिड़ गए और जमकर मारपीट की। पुलिस ने लाठी पटककर सभी को भगा दिया। रविवार शाम तक किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली, जिसके चलते रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।
घटना कर्नलगंज थाना क्षेत्र के पनीर चौराहे पर हुई। चौराहे के पास कुछ परिवार तवा रोटी बनाकर बेचते हैं। विभिन्न हास्टल और किराए के कमरे में रहने वाले छात्र यहीं से रोटी खरीदकर ले जाते हैं। बताया जाता है कि शनिवार रात कुछ छात्र एक दुकान से रोटी खरीद रहे थे। तभी दूसरे छात्र भी आ गए। उनके बीच पहले और जल्द रोटी लेने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट होने लगी। यह देख आसपास के दुकानदार सकते में आ गए। तब तक छात्रों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में चौराहे पर दर्जनों छात्र पहुंच गए। उत्तेजित छात्र तोड़फोड़ करते इससे पहले ही कर्नलगंज सीओ और इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही मारपीट करने वाले छात्र भाग निकले। कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना चाहा तो पुलिस ने लाठी पटककर उन्हें तितर-बितर कर दिया। कई छात्रों को पकड़कर थाने लाया गया, मगर पूछताछ में पता चला कि घटना से उनका कोई संबंध नहीं है, जिस पर उन्हें छोड़ दिया गया। सीओ अजीत सिंह चौहान का कहना है कि रोटी खरीदने को लेकर झगड़ा हुआ था। किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है।