छात्रों ने फूंका चीफ प्राक्टर का पुतला
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को प्रोन्नत करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों और चीफ प्राक्टर के बीच धक्का-मुक्की होने से अफरातफरी फैल गई थी। इस मामले में चीफ प्राक्टर ने दो नामजद और 200 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, वहीं छात्रों ने भी चीफ प्राक्टर सहित इवि के अन्य प्रोफेसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी। गुरुवार को स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र फिर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंच गए और प्रोन्नत करने की मांग करने लगे। सुबह से लेकर शाम तक छात्रों ने प्रदर्शन किया और फिर वापस चले गए। छात्रों का आरोप है कि उनकी कक्षाएं नहीं चली हैं, ऐसे में परीक्षा के बजाय प्रोन्नत कर दिया जाए.उधर छात्र संगठन दिशा की ओर से छात्रों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट के मामले में छात्रसंघ भवन पर चीफा प्राक्टर का पुतला फूंका और इस्तीफे की मांग की।
फीस वृद्धि के खिलाफ वीसी ऑफिस पर प्रदर्शन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुई फीस वृद्धि के विरोध को लेकर एक मंच पर आए छात्र संगठनों ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में विरोध मार्च निकाला और कुलसचिव के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपकर फीस वृद्धि वापस लेने की मांग की और ऐसा न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। दोपहर 12 बजे छात्रों की भीड़ के कुलपति कार्यालय की ओर रूख करते पुलिस ने कार्यालय को घेरे में ले लिया। कुलपति कार्यालय का गेट अंदर से बंद कर दिया तो छात्र वहीं धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। छात्र नेता हरेंद्र यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में देश के कोने-कोने से विशेषत: ग्रामीण परिवेशों से छात्र-छात्राएं अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना लिए प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद प्रवेश लेते हैं। सुधीर यादव, अजय पांडे, नीरज प्रताप ङ्क्षसह, विकास स्वरूप, राहुल पटेल, आदर्श भदौरिया, हरिओम त्रिपाठी मौजूद रहे।