कोचिंगों और लाइब्रेरी में स्टूडेंट सुरक्षित नहीं हैं. अगर आग की घटना हो जाए तो स्टूडेंट हादसे का शिकार हो सकते हैं. इसका खुलासा फायर ब्रिगेड की जांच में हुआ है. हाल ये है कि अधिकांश कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में इमरजेंसी डोर नहीं हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कोचिंगों और लाइब्रेरी में स्टूडेंट सुरक्षित नहीं हैं। अगर आग की घटना हो जाए तो स्टूडेंट हादसे का शिकार हो सकते हैं। इसका खुलासा फायर ब्रिगेड की जांच में हुआ है। हाल ये है कि अधिकांश कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी में इमरजेंसी डोर नहीं हैं। इंट्रेंस और एग्जिट एक ही डोर से है। ऐसे में आपात स्थिति में स्टूडेंट्स का कोचिंग में क्लास से बचकर बाहर आ पाना बेहद मुश्किल है। जिस पर फायर ब्रिगेड ने 12 कोचिंग संस्थानों को चिंहित किया है। इन कोचिंग संस्थानों को गुरुवार को नोटिस जारी की जाएगी। अचानक जांच पड़ताल शुरू होने से कोचिंग संस्थानों में हड़कंप का माहौल है। कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को तीन दिन का मौका दिया गया है। इस दौरान अगर संस्थानों में अग्नि शमन यंत्रों की प्रापर व्यवस्था नहीं की गई तो कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी पर सीजिंग की कार्रवाई होगी।

ये कोचिंग, लाइब्रेरी की गई चेक
आकाश कोचिंग, एमजी मार्ग
फिजिक्स वाला, ताशकंद मार्ग
विजन लाइब्रेरी, ताशकंद मार्ग
उत्कर्ष डिजिटल लाइब्रेरी, ताशकंद मार्ग
दृष्टि आईएएस, ताशकंद मार्ग
आकाश कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र जारी
आरपी डिजिटल लाइब्रेरी, जारी
राधाकृष्ण डिजिटल लाइब्रेरी, नैनी
लोटस एकेडमी, नैनी
अदिती डिजिटल लाइब्रेरी, नैनी
स्टूडेंट क्लासेस, हंडिया
लक्ष्य कोचिंग सेंटर, हंडिया
आईआर सिंह डिजिटल लाइब्रेरी, हंडिया
- विद्या कोचिंग सेेंटर, कोरांव
- किशोर एजुकेशन प्वाइंट, कोरांव
- उत्कर्ष कोचिंग
- द स्पीड कोचिंग
- चंद्रा कोचिंग
- विजन लाइब्रेरी, सिविल लाइंस
- सक्सेज मंत्रा लाइब्रेरी, सिविल लाइंस
- शुक्ला क्लासेज, कर्नलगंज
- डिवाइन डिजिटल लाइब्रेरी, नैनी
- युवा डिजिटल लाइब्रेरी, नैनी
- डिवोट कंप्यूटर पंजाबी कालोनी, नैनी
- एनआईसीटी कंप्यूटर, नैनी
- मां शीतला कंप्यूटर क्लासेज, रामनगर
- क्लाइमेक्स एकेडमी, फाफामऊ
- दीप्तिमान एकेडमी, फाफामऊ
- युवा क्लासेज, फूलपुर
- बेसिक लर्निंग इंस्टीट्यूट, फूलपुर


पड़ताल में ये मिली गड़बड़ी
कोचिंग संस्थानों में इमरजेंसी डोर नहीं है।
फायर इस्टिंग्यूसर हैं, पर अधिकांश चालू हालत में नहीं मिले।
अधिकांश कर्मचारी फायर इस्टिंग्यूसर चलाना नहीं जानते।
कोचिंग संस्थानों में सीढिय़ों का स्पेस कम है।
फस्र्ट, सेकेंड, थर्ड फ्लोर पर चलने वाली क्लासेज में खतरा ज्यादा।
कोचिंग संस्थानों के पास वॉटर टैंक नहीं है।
नब्बे फीसदी कोचिंग और लाइब्रेरी के पास फायर ब्रिगेड का नो ड्यूज नहीं है।

पूरे डिस्ट्रिक में प्रमुख कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी की चेकिंग की गई है। जिसमें से 12 संस्थानों को चिंहित किया गया है। इन संस्थानों में सुरक्षा के प्रबंध मानक पर नहीं हैं। इन संस्थानों को आज नोटिस जारी की जाएगी। नोटिस पीरियड में मानक पूरे नहीं किए गए तो सीजिंग की कार्रवाई होगी।
आरके पांडेय, सीएफओ, फायर ब्रिगेड

ये है मामला
पिछले दिनों दिल्ली में एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से प्रयागराज में भी कोचिंग की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। नब्बे फीसदी कोचिंग संस्थान और लाइब्रेरी मानक के विपरीत क्लासेज चला रहे हैं।

पीडीए अफसरों ने किया सील
दिल्ली की घटना के बाद प्रयागराज विकास भी एक्टिव हो गया है। पीडीए की टीम ने शहर क्षेत्र में बुधवार को पांच लाइब्रेरी और कोचिंग संस्थान पर सुरक्षा मानक पूरे नहीं करने पर सील कर दिया। जोनल अधिकारी पीडीए के मुताबित जोन -01 और उप जोन 01-ई सिविल लाइंस एरिया में कई भवनों के बेसमेंट में अवैध रूप से लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर संचालित थे। जहां पर सैकड़ों छात्र पढ़ाई किया करते थे। बेसमेंट में उन छात्रों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। इसलिए सीलिंग की कार्रवाई की गयी है। टीम के द्वारा कार्रवाई पूरे शहर में ऐसे प्रतिष्ठानों पर होगी, जो भवनों के बेसमेंट में संचालित हैं।

Posted By: Inextlive