छात्रा को ब्लैकमेल करने की कोशिश, तेजाब फेंकने की दी धमकी
प्रयागराज (ब्यूरो)। शिवकुटी क्षेत्र में रहने वाली एक प्रतियोगी छात्रा को ब्लैकमेल की कोशिश करने और तेजाब फेंकने की धमकी दिए जाने की घटना सामने आई है। कई महीने से परेशान छात्रा ने अब शिवकुटी थाने में नागेंद्र कुमार तिवारी निवासी मीरगंज जौनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित श्रुति क्लासेज कोङ्क्षचग का कर्मचारी है। बताया गया है कि छात्रा अपने चचेरे भाई और भाभी के साथ घर पर रहती है। वह सिविल लाइंस स्थित एक कोङ्क्षचग में पढ़ती है।
छात्रा का आरोप है कि जब वह श्रुति क्लासेज में अंग्रेजी पढ़ती थी, तब वहां का कर्मचारी नागेंद्र पीडीएफ नोट््स प्रदान करता था। एडमिशन फार्म में जानकारी दर्ज होने के कारण नागेंद्र ने उससे फोन करके दोस्ती करनी चाही। मना करने पर परेशान करने लगाया। इसके बाद काल व मैसेज भी करने लगा और मनमानी करने पर उतारू हो गया। धमकाया कि फोटो व वीडियो को एडिट करके गंदी वेबसाइट पर अपलोड करके बदनाम कर देगा। खुद को वकील भी बताया और गाली-गलौज करते हुए साढ़े पांच लाख रुपये मांगे। सिविल लाइंस में कोङ्क्षचग आते-जाते पीछा करता है और एसिड फेंकने की धमकी देता है। इंस्पेक्टर शिवकुटी वीरेंद्र कुमार यादव का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।