सिर पर मिले 54 छर्रे एक जनवरी को था आलोक का जन्मदिनपरिजनों ने किसी पर नहीं लगाया हत्या का आरोप मेजा में एक दिन पहले हुई थी घटना मेजा थाना क्षेत्र के चंदापुर भभौर में 12वीं के छात्र ने एकतरफा इश्क के जुनून में खुद को गोली से उड़ाया था. सूत्रों की मुताबिक छात्र के सिर में 54 छर्रे मिले हैं. मंगलवार को छात्र का दो डाक्टरों के पैनल एवं वीडियो ग्राफी के बीच पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद परिजन छात्र की बॉडी को ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि छात्र एक लड़की से एकतरफा इश्क के चक्कर में घटना हो अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है.

प्रयागराज ब्यूरो । मेजा थाना क्षेत्र के चंदापुर भभौर गांव निवासी सभाजीत का 17 वर्षीय बेटा आलोक सोमवार की शाम गांव के ही पास घायलावस्था में मिला था। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गये थे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक 12वीं का छात्र था और तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बताया जाता है कि वह घर से शाम को खेत में पानी लगाने के लिए गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया था कि ग्रामीणों की सूचना पर घटना की जानकारी हुई थी। घर के लोग मौके पर पहुंचने के बाद अस्पताल ले गये थे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

जांच में आया था सामने
पुलिस के मुताबिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि मृतक एक लड़की से एकतरफा इश्क करता था। एक जनवरी को उसका जन्मदिन था तो वह गांव के बाहर ही केक काटकर अपना जन्मदिवस दोस्तों के साथ मनाया था। एकतरफा इश्क को लेकर उसने खुद को गोली से उड़ाया है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छात्र ने आत्महत्या की है। एक लड़की से एकतरफा प्यार की वजह से घटना की वजह सामने आ रही है। परिजनों ने कोई किसी पर आरोप नहीं लगाया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
ज्ञानेश्वर मिश्रा
मेजा थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive