मोबाइल लूटने का विरोध करने पर बदमाशों ने छात्र शुभम 19 को गोली मार दी. गोली पैर में लगने के बाद भी छात्र लुटेरों का विरोध करता रहा. यह देखकर तीसरे बदमाश ने तमंचे के बट से उसके सिर पर हमला कर दिया. पांव में गोली और सिर में वट से हमले के चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल शुभम जमीन पर गिर पड़ा. उसके गिरते ही बाइक सवार लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले. गोली की आवाज और घटना को देख रहे लोग शोर मचाते हुए दौड़ पड़े. लोग पहुंचे और जानकारी पुलिस को दिए. पुलिस द्वारा छात्र को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. जहां उसकी हालत देर शाम तक गंभीर बताई गई. घटना शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र स्थित परेड ग्राउंड की है. इलाके में मनबढ़ लुटेरे अब छात्रों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घायल छात्र शुभम झूंसी निवासी बांके लाल का बेटा है। बताते हैं कि वह शहर में कोचिंग करता है। रोज की तरह वह मंगलवार को भी यहां कोचिंग आया हुआ था। बताते हैं कि कोचिंग निकला और साइकिल लेकर वह तिकोनिया पार्क परेड जा पहुंचा। अचानक एक बाइक से मास्क लगाए तीन बदमाश पहुंचे और रोक लिए। वह कुछ समझ पाता कि बाइक पर बीच में बैठा लुटेरा शुभम को तमंचा सटा दिया। इसके उसका मोबाइल छीनने लगा। बदमाशों की हरकत देख शुभम विरोध पर उतर आया। वह लुटेरों के द्वारा सटाए गए तमंचे को हाथ से पकड़ लिया और मोबाइल छीनने का विरोध करने लगा। यह देखकर बाइक पर सबसे पीछे तीसरे नंबर पर बैठे बदमाश ने शुभम के पांव पर गोली मार दी। तमंचे से निकली निकली छात्र के दाहिने पैर में जा धंसी। घायल छात्र फिर भी लुटेरों का सामना करने की कोशिश में लगा रहा। यह देखकर एक बदमाश तमंचे के वट से सिर पर हमला कर दिया। पांव गोली और सिर पर हमले से शुभम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। उसके गिरते ही लुटेरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले। लोग पहुंचे और जानकारी पुलिस को दिए। कीडगंज पुलिस पहुंची तो शुभम खून से तरबतर हो चुका था। आननफानन घायल छात्र को पुलिस एसआरएन हॉस्पिटल ले गई। जहां उसकी हालत देर शाम तक गंभीर बताई गई।

एक घटना खुली नहीं दूसरी हो गई
दबंग और लुटेरों ने कीडगंज इलाके के लोग ही नहीं छात्रों का भी चैन से रहना दुश्वार कर दिया।
एक दीपावली के दिन राजेश साहू की मकर दबंगों ने पिटाई की थी। पिटाई से आई चोट के चलते उसकी मौत हो गई।
लगातार दो दिनों तक हंगामा चला। कीडगंज पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दी।
मगर आज तक एक भी आरोपित को कीडगंज पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।
खैर तलाश चल ही रही कि मंगलवार को इलाके में छात्र शुभम यादव को गोली मार दी। हालांकि घायल शुभम अभी जिंदा और इलाज चल रहा है।

घायल युवक को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। उसका इलाच रहा है। ासपास लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक पर तीन लुटेरे दिखाई दे रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
राममूर्ति यादव, थाना प्रभारी कीडगंज

Posted By: Inextlive