आरोपित छात्र को पुलिस ने भेजा जेलघटना के पहले छात्रा और छात्र की हुई थी लड़ाईसीसीटीवी खंगालने पर साफ हुआ मामला

प्रयागराज ब्यूरो । कर्नलगंज पुलिस ने छात्रा की मौत की घटना की गुत्थी सुलझा ली है। पता चला है कि छात्रा ने गुस्से में आकर कटरा में सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग की छत से छलांग लगाई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच से ये मामला साफ हो गया है कि छात्रा को छत से धक्का नहीं दिया गया था। बल्कि छात्रा गुस्से में आकर कोचिंग पहुंची, वह सीढिय़ों से होकर छत पर पहुंच गई। इसके बाद छलांग लगा दी। इस बीच उसका दोस्त भी आ गया। छात्रा को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तीन छात्रों पर बेटी को जबरन हत्या का आरोप लगाया था। मगर पुलिस ने जांच के बाद छात्रा के साथ रहे उसके दोस्त को जेल भेज दिया है।

ये है मामला
अल्लापुर में किराए के कमरे में रहने वाली एक छात्रा की दोस्ती सौरभ कुमार निवासी रायबरेली से थी। सौरभ भी अल्लापुर में किराए पर कमरा लेकर रहता है। मंगलवार दोपहर को छात्रा और सौरभ की मुलाकात कटरा में जहाज चौराहा के पास सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग के सामने हुई। दोनों कुछ देर तक वहां पर बैठकर बात करते रहे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। दोनों में जोर जोर से बहस होने लगी। बहस होने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस पर सौरभ वहां से कटरा की तरफ चला गया। छात्रा वहां से सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग के गेट पर पहुंची। रक्षा बंधन त्योहार की वजह से तीन दिन से सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग बंद थी। गेट पर एक गेटकीपर था। छात्रा ने उससे वॉश रूम जाने के लिए कहा। जिस पर गेटकी पर ने उसे नहीं रोका। छात्रा अंदर गई, इसके बाद वह सीढिय़ों से छत पर पहुंच गई। छात्रा ने बारजे से छलांग लगा दी। इस बीच छात्रा का दोस्त सौरभ वापस आ गया। छात्रा जमीन पर गिरी पड़ी थी। उसे लोग पास के अस्पताल ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने लगाया फेंकने का आरोप
घटना की सूचना पाकर भदोही से आए परिजनों ने छात्रा को जबरन कोचिंग की छत से फेंकने का आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्रा के तीन साथी उसे जबरन कोचिंग की छत पर ले गए, इसके बाद उसे नीचे फेंक दिया। परिजनों के इस आरोप के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उस समय तो परिजनों का आरोप मान लिया, मगर इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया।

फुटेज से क्लियर हुई घटना की तस्वीर
सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग के प्रबंधन का कार्य देखने वाले फारुख ने बताया कि कर्नलगंज पुलिस ने सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों और कोचिंग के कर्मचारियों से बयान लिया। फारुख के मुताबिक पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि छात्रा कोचिंग के गेट पर अपने दोस्त के साथ आई थी। इसके बाद वह वॉश रूम जाने की बात कहकर अंदर गई। उसका दोस्त साथ अंदर नहीं गया। इसके बाद छात्रा ने छत पर जाकर छलांग लगा दी।

कौन बोल रहा झूठ
- कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि कोचिंग के पास में एक रेस्टोरेंट के सामने दोनों झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान छात्रा का दोस्त सौरभ उसे छोड़कर कटरा की तरफ चला गया। छात्रा ने जब छलांग लगा दी इसके बाद सौरभ वापस लौटा।
- सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग के प्रबंधन का काम देखने वाले फारुख के मुताबिक छात्रा और उसका दोस्त दोनों कोचिंग के गेट तक आए थे। गेट कीपर ने दोनों को अंदर नहीं जाने दिया, इसके बाद छात्रा ने वॉशरूम जाने की बात कही तो गेट कीपर ने उसे अंदर जाने दिया। इस दौरान छात्रा का दोस्त गेट पर खड़ा था।
- फारुख ने ये भी बताया कि छात्रा उनकी कोचिंग में नहीं पढ़ती थी। जबकि चर्चा रही कि छात्रा सुपर क्लाइमेक्स कोचिंग में पढ़ती थी। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि अगर छात्रा कोचिंग में नहीं पढ़ती थी तो फिर वह कैसे अंदर जाकर सीढिय़ों के रास्ते छत पर पहुुंची।


छात्रा को धक्का नहीं दिया गया था। वह अकेले छत पर गई थी। छात्रा के छलांग लगाने के बाद उसका दोस्त कोचिंग पहुंचा था। छात्रा के दोस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
प्रदीप सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive