किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सादिक अहमद 22 ने सुसाइड कर लिया. रविवार सुबह कमरे में उसकी बॉडी फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली. कमरे में लटक रही उसकी बॉडी को देख मकान मालिक ने खबर पुलिस को दी. जानकारी होने पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की गई. रूम से कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ नहीं लगा. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजने के बाद जानकारी उसके घर वालों को दी. घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद ज्वादेवी कॉलेज के पास की

प्रयागराज (ब्यूरो)। सादिक अहमद गाजीपुर जिले थाना भावरकोल स्थित रानीपुर गांव निवासी शकील का बेटा था। वह रसूलाबाद स्थित ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के पास एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था। उसका कमरा मकान के दूसरे मंजिल पर था। जबकि मकान मालिक परिवार के साथ फस्ट फ्लोर पर रहता है। बताते हैं कि जिस कमरे में सादिक रहता था उसके आसपास स्थित रूम में भी छात्र ही रहते थे। रविवार को काफी देर तक जब सादिक रूम से बाहर नहीं आया तो पड़ोस के छात्रों ने मकान मालिक को बुलाया।

दरवाजा भी भीतर से बंद था, लिहाजा खिड़की से झांककर कमरे में देखा गया तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे से लटक रही थी। यह देखते ही सभी के होश फाख्ता हो गए। खबर मिलने पर शिवकुटी पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी में कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने पर पुलिस ने मोबाइल में मिले नंबरों के जरिए खबर उसके घर वालों को दी। इसके बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे घर वाले भी उसके सुसाइड का कारण नहीं बता सके।


पूछताछ में पता चला कि युवक यहां रहकर तैयारी किया करता था। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनीष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी

Posted By: Inextlive