बिशप जानसन स्कूल एंड कॉलेज के हाईस्कूल के दो छात्र आपस में भिड़ गये. जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि इसमें भारी पड़ गये एक पक्ष के छात्रों ने मिलकर दूसरे पक्ष के छात्र को अगवा करने की कोशिश की. यह जानकारी मिलने पर पीडि़त छात्र की मां आगे आयी और उसने सिविल लाइंस थाने में अपहरण की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गयी तो हमला करने वाले छात्र और उसके परिवारवालों को पूरा घटनाक्रम पता चला. करीब 48 घंटे तक तनाव झेलने के बाद फाइनली दोनों पक्षों ने समझौता करके मामला रफा-दफा करने का फैसला लिया ताकि इसका असर दोनो के कॅरियर पर न पड़े.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां के रहने वाला पीडि़त छात्र की मां ने सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को दी गयी तहरीर में उन्होंने कहा था कि दो मार्च को स्कूल से छुट्टी होने के बाद लगभग 12 बजे उनका बेटा स्कूल से घर जाने के लिए निकला। रास्ते में कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया। उसके साथ मारपीट की और फिर खींचकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे। कुछ कॉमन छात्रों की पहल पर उन्होंने छोड़ा तो धमकी मिली। बाद में हमलावरों ने कहा कि यह दूसरा लड़का है। इस घटना के बारे में पुलिस या घर पर बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। छात्र की मां को फोन पर इस घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने घर पहुंचने पर अपने बेटे से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बयां कर दिया। यह सुनकर फौजी की पत्नी को लगा कि पुलिस को सूचना दी जानी चाहिए तो उन्होंने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।

रिपोर्ट की सूचना पर दूसरा पक्ष हुआ एक्टिव
घटना की रिपोर्ट सिविल लाइंस थाने में दर्ज हो जाने के बाद यह सूचना आरोपित के परिवारवालों तक पहुंच गयी। पुलिस को छानबीन में पता चला कि उसके पिता सीआरपीएफ में तैनात हैं। बात घर तक पहुंच गयी तो परिवार ने बात को खत्म करने की पहल की। पीडि़त के परिवार से बात की और समझौता करने की पेशकस की ताकि दोनों बच्चों के कॅरियर पर इसका असर न पड़े। इसके बाद शुक्रवार को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

पडोसियों ने युवक को पीटा, तीन नामजद
पुराना कटरा निवासी एक युवक को पड़ोसियों ने बिना कारण ही पीट दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। पीडि़त ने आफाक खां, जीशान, फैजान एवं दो अन्य अज्ञात के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। बता दें कि पूराना कटरा निवासी तलहा खां ने पुलिस से शिकायत की है कि वह अपने घर से मनमोहन पार्क की ओर जा रहा था। रास्ते में आरोपितों ने उन्हें रोक लिया और बिना किसी कारण के लाठी-डंडे से पिटाई की। जाते-जाते वे लोग जान से मारने की धमकी भी देते गये। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है।

दो पक्ष बिशप जानसन स्कूल के क्लास 10 का छात्र हैं। दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। पहले भी दोनों के बीच विवाद सामने आ चुका है। अब दोनों पक्षों ने समझौता करके मामले को खत्म करने का आग्रह किया है। जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वीरेंद्र यादव सिविल लाइंस थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive