अश्लील वीडियो के नाम पर छात्रा को ठगा
प्रयागराज ब्यूरो । अश्लील वीडियो के नाम पर छात्रा ठगी का शिकार हो गई। छात्रा को फर्जी साइबर पुलिस अधिकारी ने केस में फंसा देने की धमकी दी। जिससे छात्रा डर गई। आनन फानन में छात्रा ने पैसों का बंदोबस्त करके साइबर ठग के बताए गूगल पे नंबर पर ट्रांसफर कर दिया। हालांकि कुछ देर में ही छात्रा को अपने साथ ठगी का एहसास हो गया। छात्रा ने ठगी की शिकायत साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कर दिया। जिससे साइबर ठग का एकाउंट फ्रीज करा दिया गया। छात्रा ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है।ये है मामला
कर्नलगंज एरिया में रहने वाली एक छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। 25 मई को उसके पास एक फोन आया। कॉलर ने खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताया। कॉलर ने छात्रा से कहा कि अश्लील वीडियो बनाती है। उसे लोगों के पास भेजती है। इस बात की शिकायत साइबर पुलिस को मिली है। अगर तुमने पैसे नहीं भेजे तो तुम्हारे खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाएगा। तुम्हारी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। इस पर छात्रा सहम गई। उस वक्त उसके एकाउंट में बीस हजार रुपये थे। छात्रा ने बीस हजार रुपये का इंतजाम किया। इसके बाद साइबर ठग के बताए गूगल पे नंबर पर 41 हजार रुपये तीन बार में ट्रांसफर कर दिया। छात्रा को कुछ देर बाद एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है। जिस पर छात्रा ने साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर शिकायत की। जिस पर साइबर ठग का एकाउंट नंबर फ्रीज हो गया। छात्रा ने साइबर सेल में भी शिकायत की। पता चला कि उसने जिस एकाउंट में रकम भेजी है उस एकाउंट में 25 हजार रुपये फ्रीज कराए गए हैं। इसके बाद छात्रा ने कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है।