खुद को एसटीएफ का जवान बताकर कुछ युवकों ने छात्र आदित्यराज पर हमला कर दिया. उसे इस कदर पीटा गया कि वह जख्मी हो गया. छात्र पर हमले को देखकर पहुंचे लोग विरोध किए तो उन्हें भी धमकी दी गई.


प्रयागराज ब्यूरो । कहा जा रहा है कि हमलावर छात्र का अपहरण करने की नीयत से आए थे। छात्र आदित्य के बाबा महेंद्र बहादुर ङ्क्षसह द्वारा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई। मुकदमा दर्ज करके पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना सोमवार रात कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटा बघाड़ा की है।अपहरण की जताई आशंका
पुलिस को दी गई तहरीर में छोटा बघाड़ा निवासी महेंद्र बहादुर ङ्क्षसह ने कहा है कि नाबालिग पोता आदित्य राज छात्र है। स्कूल के साथ वह पढ़ाई के लिए कोचिंग भी जाता है। आरोप है कि सोमवार रात आदित्य दुकान पर बैठा था। इसी दौरान कुछ युवक आए और खुद को एसटीएफ का जवान बताने लगे। एसओजी को गोली मारने की बात करते हुए वह आदित्य को दुकान के बाहर खींच ले गए। इसके बाद बीच सड़क उसकी बेरहमी से पीटाई किए। आसपास के लोगों ने विरोध किए तो वह उन्हें भी धमकी दिए। यह सब देख मोहल्ले के लोग विरोध पर उतरे तो वह आदित्य के गले से सोने की चेन लूटकर भाग निकले। वह पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से पता चला कि हमलावर बक्शी बांध के नीचे कार खड़ी किए थे। वह शक जता रहे कि उनकी मंशा छात्र के अपहरण की थी।

हमलावर कौन हैं यह जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।राम मोहन राय, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive