एयू के एलएलएम स्टूडेंट द्वारा दी गई तहरीर पर नामजद तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्जशहर के कर्नलगंज एरिया स्थित एलनगंज मोहल्ले की है घटना जांच में जुटी पुलिस इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र यज्ञ प्रकाश द्विवेदी कमरे में घुसकर तीन युवकों द्वारा उन पर हमला किया गया. आरोप है कि विरोध पर रूम में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दिए. पीडि़त छात्र के जरिए प्रकरण की तहरीर कर्नलगंज थाने में दी गई. पुलिस आरोपितों अखिलेश प्रताप विजय ङ्क्षसह बघेल और अमरेंद्र प्रताप ङ्क्षसह उर्फ बाहुबली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दर्ज किए गए मुकदमें 4300 रुपये के लूट के भी आरोप लगाए गए हैं. थाना पुलिस मामले की हकीकत खंगालने में जुट गई है. घटना शहर के एलगंज मोहल्ले की है.


प्रयागराज ब्यूरो । पीडि़त यज्ञ प्रकाश द्विवेदी एलनगंज मोहल्ले में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह यूनिवर्सिटी में एलएलएम का छात्र है। आरोप है कि तीन दिन पहले बगल के कमरे में रहने वाले अखिलेश सहित अन्य छात्र गाली-गलौज किया गया। इसके बाद लाठी-डंडा, राड और असलहा लेकर कमरे में घुसकर मारपीट किए। विरोध पर जानलेवा हमला किए। किसी तरह यज्ञ प्रकाश जान बचाकर वहां से भाग निकले। आरोप है कि अभियुक्तों के द्वारा कमरे में तोडफ़ोड़ करते हुए करीब 43 सौ रुपये लूट लिया गया। साथ ही जरूरी दस्तावेज, सामान में आग लगा दिए। इस घटना से काफी देर तक अफरातफरी मची रही। पीडि़त की इसी तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है।
मारपीट की घटना हुई है। लूट व आगजनी की बात सही नहीं पाई गई है। दूसरे पक्ष ने भी लिखित शिकायत दी है।राम मोहन राय, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive