पेड़ से लटकती मिली छात्र की बॉडी
प्रयागराज (ब्यूरो)। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जा पहुंचे। मामले की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन की। परिजनों की आशंका पर बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। पुलिस के मुताबिक शाम तक पीएम रिपोर्ट की जानकारी नहीं हो सकी थी। ऐसी स्थिति में मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो सका। घटना करेली थाना क्षेत्र के आदमपुर मदारीपुर मोहल्ले की है।
छह भाइयों में था चौथे नंबर पर
मृतक हनुमान प्रसाद आदमपुर मदारीपुर मोहल्ले निवासी राम सुचित यादव का बेटा था। छह भाइयों में चौथे नंबर रहे हनुमान की तीन बहनें भी हैं। बताते हैं कि वह घर पर ही रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। कई परीक्षाएं देने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लग रही थी। इस बात को लेकर वह थोड़ा डिप्रेशन में रहा करता था। मंगलवार रात पूरा परिवार खाना खाकर सोने चला गया। सुबह लोग बिस्तर से उठे तो दरवाजे से थोड़ी दूर स्थित नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे हनुमान की बॉडी लटक रही थी। आंख खुलते ही यह मंजर देखकर परिवार में मातम पसर गया। रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। लोगों के द्वारा घटना की खबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा छानबीन की गई। इस बीच परिवार के लोगों उसकी मौत के कारण को लेकर हत्या जैसी आशंका व्यक्त करने लगे। परिजनों की इस आशंका पर पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर शाम तक रिपोर्ट थाने नहीं पहुंच पाने से पुलिस उसकी मौत का कारण नहीं बता सकी।
रामाश्रय यादव थाना प्रभारी करेली