जनपद आए प्रधानमंत्री से मिलकर दर्जनों छात्र ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे. उनकी मंशा थी कि ज्ञापन के जरिए वह अपनी बात देश के मुखिया से रखेंगे. इस बात की भनक लगी तो पुलिस हरकत में आ गई. फोर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ भवन जा पहुंची. रोकने की कोशिश कर रही पुलिस को देख छात्र जिद पर अड़ गए. इस बात को लेकर पुलिस और छात्रों में तीखी हॉट-टॉक हुई. पुलिस के कुछ जवान छात्रों को डराने के लिए उनपर राइफल तान दिए. किसी सूरत पुलिस द्वारा 19 छात्रों को हिरासत लेकर पुलिस लाइंस लाया गया. प्रधानमंत्री के चले जाने के बाद सभी छोड़ दिए गए.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। छात्र पीएम से मांग करना चाहते थे कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ को बहाल किया जाय। बहाली को लेकर छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में मंगलवार को भी आंदोलन जारी रहा। हाथ बांधकर ज्ञापन देने जा रहे छात्रों को पुलिस छात्र संघ भवन पर ही रोक ली। छात्रों के जिद को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दी। इस बीच विरोध बढ़ते देख कुछ सिपाही उन्हें डराने के लिए राइफल तान दिए। किसी तरह वज्र गाड़ी से छात्र नेता अजय सम्राट के अलावा हरेंद्र यादव, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, नवनीत यादव, अभिषेक यादव, मसूद अंसारी, अभिषेक द्विवेदी, मंजीत पटेल, सत्यम कुशवाहा, मो। सलमान, आदित्य यादव, सिद्धार्थ ङ्क्षसह, सुधीर यादव, अभिषेक ङ्क्षसह, शिवा केशरवानी, सद्दाम अंसारी, आनंद सांसद, जितेंद्र धनराज, शिवबली यादव, मो। अशफाक, अमित यादव, मो। आमिर सहित करीब 19 लोग पुलिस लाइंस लाए गए। प्रधानमंत्री का प्रोग्राम खत्म होने के बाद सभी को पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया।

छात्र पीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें हिरासत में लिया गया था। प्रोग्राम खत्म होने के बाद सभी छोड़ दिए गए। राइफल तानने जैसी कोई बात नहीं थी।विश्वजीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज

Posted By: Inextlive