अपराध की सीढिय़ों पर चढ़कर करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफिया अतीक अहमद का साम्राज्य सिकुड़ता जा रहा है. एक-एक कर उनकी सम्पत्तियों पर कानून का ताला लगाने का सिलसिला जारी है. आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद के खिलाफ शुक्रवार को फिर बड़ी कार्रवाई हुई. कौशाम्बी जिले के चायल तहसील स्थित रसूलाबाद उर्फ कोइलहा स्थित सम्पत्ति को कुर्क किया गया. कुर्क की गई सम्पत्ति की कीमत करीब 24 करोड़ रुपये आंकी गई है. यह कार्रवाई गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई. कुर्की के पूर्व बाकायदे डुग्गी पिटवाई गई. अतीक अहमद पिछले कई साल अहमदाबाद की जेल में गुनाहों की सजा काट रहे हैं. हाल ही में प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में उनका बेटा अली अहमद भी सरेंडर कर चुका है. एक वक्त था जब तक की कुर्की तो दूर उस तरफ देखना भी अधिकारी उचित नहीं समझा करते थे.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कसारी मसारी चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद के नाम कुल 96 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमें बढ़ते गए और सम्पत्तियों का साम्राज्य फैलता गया। वक्त आया जब साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाला अतीक अहमद आईएस 227 गैंग का सरगना बन गया। अतीक के इस गैंग के इस गैंग में गुर्गों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई। इन्हीं गुर्गों की ताकत पर माफिया अतीक अतीक भाई बन गया। वक्त बदला और अतीक अहम के सितारे गर्दिश में आ गए। गुर्गों के साथ खुद अतीक व उनका परिवार कानून की जद में आ गया। माफिया अतीक अहमद पिछले कुछ वर्षों से अहमदाबाद जेल में हैं। पुलिस द्वारा गैंगेस्टर के तहत प्रशासन द्वारा अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की गई। कौशाम्बी के चायल के रसूलाबाद उर्फ कोइलहा में मौजूद अतीक की करीब 24 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गई। अफसरों ने बताया कि करोड़ों की इस सम्पत्ति को माफिया अतीक अहमद द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई थी। अभी अतीक की और नामी व बेनामी सम्पत्तियों की तलाश में पीडीए और प्रशानिक अफसर जुटे हैं। कहना है कि जल्द ही और भी सम्पत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। कौशाम्बी में कुर्क की गई अतीक की करोड़ों की सम्पत्ति को लेकर एक बार फिर गैंग के गुर्गों में खलबली मच गई।

भाइ और एक बेटा पहुंच चुका जेल
कौशाम्बी में अतीक की सम्पत्ति को कुर्क करते वक्त मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एवं सीओ द्वितीय, उप जिलाधिकारी चायल कौशाम्बी, एसओ धूमनगंज राजेश कुमार मौर्या, इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती उपेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्रवाई बाद लोगों को अफसरों द्वारा चेतावनी दी गई। कहा गया कि कुर्क की गई जमीन पर निर्माण या खरीद व बिक्री करना अवैध माना जाएगा। ऐसे शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक का बेटा अली अहमद नैनी जेल में है। बड़े बेटे उमर पर दो लाख का इनाम है उसे सीबीआई शिद्दत से खोज रही है। अतीक के भाई अशरफ का ठिकाना बरेली जेल है।

माफिया अतीक के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा कायम है.आपराधिक गतिविधियों के चलते अर्जित धन से कौशाम्बी के चायल में करोड़ों की सम्पत्ति ली गयी थी। इसे कोर्ट के आदेश पर कुर्क किया गया है। अभी उसकी और सम्पत्तियों की डिटेल प्रशासन व पीडीए द्वारा खंगाली जा रही है।
दिनेश सिंह एसपी सिटी

अब तक हुई बड़ी कार्रवाई
लूकरगंज में ढहाया गया अतीक का बंगला नजूल की भूमि को कब्जा करके खड़ा किया गया था। इस पर अब गरीबों के लिए आवास बन रहा है।
नवाब यूसुफ रोड, हनुमान मंदिर चौराहा के पास, महात्मा गांधी मार्ग पर निर्माणाधीन अवैध व्यावसायिक कांप्लेक्स को ढहाया गया।
अंदावा मोड़ के पास झूंसी में स्थित कोल्ड स्टोरेज को ध्वस्त किया गया। चकिया स्थित मकान को भी जमींदोज कर दिया गया। धूमनगंज, करेली, पूरामुफ्ती और कौशांबी जनपद में करोड़ों की जमीन को कुर्क किया जा चुका है। नौ असलहों का लाइसेंस किया जा चुका है निरस्त

Posted By: Inextlive