हड़ताल से टूटी वैक्सीनेशन की कमर
प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग के तमाम अभियान और कार्यक्रम संविदा कर्मचारियों के भरोसे चल रहे हैं। लेकिन अपनी तमाम मागों को लेकर संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। लगभग एक हजार कर्मचारी शनिवार को भी हड़ताल पर रहे। उनका कहना है कि कोरोना काल में उनसे राजकीय और साप्ताहिक अवकाश में भी काम लिया जा रहा है। उनकी तीन में से दो मांगों को सहमति प्रदान करने के बावजूद शासन ने पूरी नही की है। यही कारण है कि वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।बंद है रिपोर्टिंग
इसके साथ ही शासन को होने वाली रिपोर्टिंग का काम भी प्रभावित हो रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष राहुल नायर ने कहा कि हमारी हड़ताल अनवरत जारी रहेगी। जब तक शासन हमारी तीन सूत्रीय मांगें मान नही लेता है। इसके साथ ही एनएचएम के तहत चलाई जा रही तमाम योजनाओं का भी संचालन नही हो सका। शनिवार को पत्थर गिरिजाघर के पास चल रहे धरने में डॉ। आनंद, शक्ति दुबे, आशतुोष सिंह, रोहित श्रीवास्तव, महामंत्री राम सागर आदि उपस्थित रहे।