डीआईओएस ने सभी बोर्ड के स्कूल संचालकों को भेजा निर्देश, 2019-20 के फीस स्ट्रैक्चर को ही फॉलो करने को कहा

लाइब्रेरी, लैब, कम्प्यूटर समेत ऑनलाइन क्लास के नाम पर भी नहीं ले सकेंगे फीस

शासन की ओर से जारी आदेश के बाद डीआईओएस की ओर से सभी बोर्ड के स्कूलों को फीस नहीं बढ़ाने और सेशन 2019-20 के फीस स्ट्रक्चर को ही फॉलो करने का निर्देश शुक्रवार को जारी कर दिया गया। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने साफ कहा है कि पैरेंट्स पर स्कूल क्वाटरली फीस जमा करने का दबाव नहीं बना सकते हैं।

बढ़ी हुई फीस अगले मंथ करें एडजस्ट

डीआईओएस ने निर्देश दिया है कि जो स्कूल बढ़ी हुई फीस ले चुके हैं। उस फीस को आने वाले मंथ में एडजेस्ट करेंगे। जिससे पैरेंट्स को थोड़ी राहत हो सके। इसके अलावा ऑनलाइन परीक्षा के दौरान स्कूल पैरेंट्स से परीक्षा शुल्क व ऑनलाइन क्लासेस चलने तक लाइब्रेरी फीस, लैब फीस, कम्प्यूटर फीस, वाíषक फंक्शन फीस, स्पो‌र्ट्स फीस आदि भी नहीं लेंगे।

नहीं बढ़ाई कोई फीस

स्कूलों का कहना है कि लास्ट इयर भी कोई फीस नहीं बढ़ाई गई थी। मंथली फीस जमा करने की सुविधा भी पैरेंट्स को दी गई थी। उसके बाद भी बड़ी संख्या में पैरेंट्स ने साल भर फीस नहीं जमा की। जिसके कारण स्कूलों को भी कई तरह की दिक्कत उठानी पड़ी है। ऐसे में ये भी सुनिश्चित होना चाहिए की पैरेंट्स समय से फीस जमा करें।

कालेज की ओर से पिछले दो सालों से फीस नहीं बढ़ाई गई है। इस बार भी कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है। पैरेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार फीस जमा करें।

फादर थॉमस कुमार, प्रिंसिपल सेंट जोसफ कालेज, आईसीएसई

दो सालों से कोई फीस नहीं बढ़ी है। शासन के आदेश का पालन करेंगे।

सिस्टर ज्योति

प्रिंसिपल सेंट मेरीज कान्वेंट इंटर कालेज, आईसीएसई

दो सालों से कोई फीस नहीं बढ़ी है। लेकिन पैरेंट्स को भी समझना चाहिए की वह अपनी सुविधा के अनुसार मंथली फीस जमा करें।

नलिनी सिंह

प्रिंसिपल, वशिष्ठ वात्सल्य स्कूल, यूपी बोर्ड

फीस स्ट्रक्चर 2019-20 का ही चल रहा है। इस बार भी कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है। शासन के आदेश का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।

पूजा चंदेला

प्रिंसिपल, महíष विद्या मंदिर, नैनी, सीबीएसई

2019-20 के आधार पर ही फीस स्ट्रक्चर रखा गया है। इस बार भी कोई फीस नहीं बढ़ाई गई है। इस साल जितने एडमिशन हुए है। पुरानी फीस स्ट्रक्चर को ही फॉलो किया गया है।

प्रवीण पाण्डेय

मैनेजर, एमडीआरबीजीआईसी, यूपी बोर्ड

Posted By: Inextlive