प्रकाशोत्सव दीपावली पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले की पुलिस सोमवार को अलर्ट रही. पर्व के दिन पुलिस सख्ती के साथ चेकिंग की गई. पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस के जवान मानवीय संवेदनों से लबरेज दिखाई दिए. चेकिंग यदि हेलमेट और डीएल जैसी चीजों पर चालान से पुलिस व ट्रैफिक के जवान बचते रहे. चेकिंग के दौरान अवैध व आपत्तिजनक चीजों को ही सर्च किया गया. शाम के वक्त यह चेकिंग और भी सख्ती के साथ की गई. पटाखा मार्केट में फायर ब्रिगेड के जवान और अधिकारी अग्निशमन सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लेने में जुटे रहे.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दीपावली पर्व पर जब पूरा जिला प्रकाश पर्व मनाने में जुटा था उस वक्त पुलिस के जवान शांति और सुरक्षा की ड्यूटी में मुस्तैद रहे। शहर के चौक से लेकर शाहगंज, रेलवे स्टेशन के आसपास, रोडवेज बस स्टैंड से लेकर अन्य छोटी बड़ी बाजारों में पुलिस के जवान गश्त करते नजर आए। उनके जरिए सिर्फ संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों और गाडिय़ों को ही चेक किया गया। पर्व के दिन नो पार्किंग जोन में खड़ी गाडिय़ों को भी पिक करने से ट्रैफिक पुलिस के जवान बचते रहे। उन्हीं गाडिय़ों को पिक किया गया जिसकी वजह से आवागमन गमन बाधित हो रहा था। शाम होते ही अधिकारी भी निरीक्षण में रोड से बाहर निकले। उनके जरिए संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नगर रखने व क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश मातहतों को दिए गए। हालांकि पर्व की वजह से ज्यादातर लोग घरों पर ही रहे। इससे शहर में ट्रैफिक समस्या नहीं के बराबर और काफी स्मूथ थी।

शांति और सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। पर्व के दिन संदिग्ध व्यक्तियों व गाडिय़ों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive