डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने एवं दुर्घटनाओं की ऑडिट भी कराये जाने के निर्देश दिए है जिससे कि दुर्घटनाओं के कारणों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी हो सके. डीएम ने दुर्घटना बाहुल्य वाले हॉटस्पाट स्थानों का चिन्हिीकरण कराते हुए वहां पर स्पीड गन एवं कैमरा अनिवार्य रूप से लगाये जाने के निर्देश पीडब्लूडी एनएच एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम ने चिन्हित हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाये जाने के लिए कहा है, जिसमें उल्लिखित हो कि 'आप कैमरे की नजर में है, हेलमेट अवश्य लगाये तथा गति सीमा को मानक के अनुसार रखेंÓ। उन्होंने हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा है। डीएम ने एसीपी ट्रैफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी तथा सम्बंधित सड़कों के अधिकारियों की टीम बनाकर हॉटस्पॉट वाले स्थानों का चिन्हिकरण करते हुए वहां पर स्पीडगन लगाये जाने हेतु की जाने वाली कार्यवाही के सम्बंध में 15 दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

बंद कराए जाएं डिवाइडर
डीएम ने जहां पर भी डिवाईडर हटाये गये है, उनकों तत्काल बंद कराये जाने के लिए कहा है। सड़कों के किनारे पेड़ों की टहनियों की छटाई भी कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने ई-रिक्सा रूट के संचालन के निर्धारण के लिए अपर डीएम नगर, एसीपी ट्रैफिक, पीटीओ तथा ऑटो यूनियन के महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी की कमेटी गठित करते हुए अपने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने हिट एण्ड रन से सम्बंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए है। डीएम ने दुर्घटना बाहुल्य वाले स्थलों के नजदीक पडऩे वाले चिकित्सालयों के स्टॉफ को प्रशिक्षित कराये जाने तथा वहां पर सभी आवश्यक सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर अपर डीएम नगर मदन कुमार, डीसीपी ट्रैफिक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारीगणों के अलावा ऑटो यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, ऑटो यूनियन के महामंत्री रघुनाथ द्विवेदी व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive