परिवार से मिलने पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री से मारे गए व्यापारी से की पुलिस की शिकायतपरिवार को सुरक्षा व मुआवजा दिलाने का दिए आश्वासन नौकरी मांग सीएम तक पहुंचाने का भरोसाव्यापारी कृष्ण कुमार केसरवानी मर्डर केस में मुट्ठीगंज पुलिस की लापरवाही सामने आई. हत्या के इस मामले को रंजिश बता रही पुलिस की शिकायत परिवार ने सूबे के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी से की है. प्रदेश सरकार के मंत्री शुक्रवार को मारे गए व्यापारी के घर परिवार को सांत्वना देने पहुंचे पहुंचे. उनसे परिवार द्वारा नौकरी व मुआवजे की भी मांग की गई है. भरोसा देते हुए मंत्री ने कहा कि हत्यारोपित पर वह कार्रवाई होगी कि उसकी सात पीढिय़ां याद रखेंगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। घर पहुंचे मंत्री से परिवार ने बताया कि पुलिस उन पर हुए हमले का सीसीटीवी फुटेज तक नहीं दिखा रही है। मारे गए कृष्ण कुमार की पत्नी मंत्री के सामने फफक कर रोड पड़ी। उसने कहा कि पति की मौत से उसका पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। परिवार की मदद में उसके जरिए प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता से मुआवजा व नौकरी दिलाए जाने की मांग की। मंत्री आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस घटना के आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। योगी सरकार में अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में है। अपराधी कितना भी बड़ा माफिया क्यों न हो उसे अपने गुनाहों की सजा भुगतनी ही होगी। मंत्री द्वारा परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया गया। कहा कि इस घटना के बाद परिवार के लिए खतरा बढ़ गया है। ऐसे में पूरी घटना की जानकारी वह मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Posted By: Inextlive