कालिंदीपुरम और झलवा की गलियां बनी स्मार्ट- सिद्धार्थनाथ
प्रयागराज (ब्यूरो)। 2017 से पहले राजरूपपुर, कालिंदीपुरम और झलवा के कई मोहल्लें के कालोनियों की गलियों में चलना और निकलना दुष्कर था। उन मार्गो में बड़े-बड़े गड्ढों और गंदे पानी बहा करते थे। मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कैबिनेट मंत्री के साथ विधिविधान के साथ पूजा अर्चन व नारियल फोड़कर वार्ड नं 45 से तीन सड़क बैक आफ बड़ौदा, कसारी मसारी, टेलीफोन एक्सचेंज, वार्ड नं 44 से 15 सड़कें का लोकार्पण संपन्न कराया। मौके पर चीफ इंजीनियरि सतीश कुमार, अभियंता ए के सिंह, अवर अभियंता विश्व कर्मा, पार्षदगण अखिलेश सिंह, मिथलेश सिंह, रोचक दरबारी, राजेश कुशवाहा, अनूप मिश्रा, शिवप्रसाद भारतीय, रोमा भारतीया, विजय मेलहोत्रा आदि उपस्थित रहे।