बालक की गला घोटकर हत्या
झाड़ी में फेकी मिली बॉडी, शरीर पर नहीं थे कपड़े
परिवार वालों ने रंजिश से किया इंकार, मामले की जांच में जुटी नैनी पुलिस PRAYAGRAJ: नौ साल के जसीम का गला घोट कर हत्या कर दी गई। कत्ल के बाद उसकी बॉडी को हत्यारे पास स्थित झाड़ी में फेक कर भाग निकले। मंगलवार सुबह झाड़ी में बॉडी मिलने पर परिवार वाले चीख पड़े। देखा गया तो उसके बदन पर कोई कपड़ा नहीं था। मौका-ए-वारदात व बॉडी की सिचुएशन देख लोग कुकर्म की आशंका जता रहे हैं। इस आशंका से ग्रसित लोगों में काफी आक्रोश रहा। पूछताछ में परिवार वालों ने किसी से कोई दुश्मनी न होने की बात पुलिस को बताई। अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। उसके बदन पर नहीं थे पकड़ेजसीम नैनी गंजिया गांव निवासी नसीम का बेटा था। नसीम वाहनों में ग्री¨सग का काम करके परिवार पालता था। उसके परिवार में तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। इनमें नौ वर्षीय जसीम दूसरे नंबर पर था। बताते हैं कि सोमवार की शाम 7:30 बजे वह घर के पास खेल रहा था। नजर से हटा तो परिवार वाले सोचे कि आसपास गया होगा। लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले उसकी खोज में जुट गए। कुछ पता न चलने पर घर वालों ने रात नौ बजे नैनी थाने में खबर दी। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। मंगलवार सुबह घर से करीब सौ मीटर दूर सड़क के किनारे झाड़ी में ग्रामीण जसीम की बॉडी देख सन्नाटे में आ गए। खबर सुनते ही परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। परिवार की मानें तो उसके बदन पर पकड़े नहीं थे। जसीम की यह स्थिति देख सभी के होश उड़ गए। मां नाजिया बेहोश होकर गिर गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। रिपोर्ट आई तो मालूम चला कि गला घोट कर उसकी हत्या की गई है। सीने की भी कुछ हड्डी टूटी थीं। लोग आशंका जता रहे कि हत्यारे कुकर्म के प्रयास में असफल होने के बाद उसकी हत्या किए होंगे। जब सफल नहीं हुए तो उसके सीने पर चढ़कर गला घोट दिए।
गला दबाकर जसीम की हत्या की गई है। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत उठाया गया है। लोग जिस बात की आशंका जता रहे हैं पोस्टमार्टम में उसकी पुष्टि नहीं हुई है। सुनील कुमार बाजपेई इंस्पेक्टर नैनी