विरोध में व्यापारियों ने सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापनपूरे प्रदेश समेत प्रयागराज में जीएसटी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ मारे जा रहे छापे के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने असिस्टेंट कमिश्नर ग्रेड वन ज्योत्सना पांडे के कक्ष में कार्यवाहक असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप यादव असिस्टेंट कमिश्नर ईएचके चौरसिया को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा. जिला अध्यक्ष लालू मित्तल ने अधिकारियों से छापेमारी के कारण व्यापारियों में व्याप्त भय दहशत से अवगत कराया और कहा यदि इसी प्रकार छापेमारी होती रहेगी तो विशेष रूप से छोटा व्यापारी परेशान हो जाएगा. वह प्रतिदिन एकाउंटिंग नहीं कर पाता है या ट्यूशन अकाउंटेंट के ऊपर निर्भर है यदि उसके सारे दस्तावेज छापेमारी में जप्त कर विभाग अपने साथ उठा ले जाएगा तो व्यापारी कैसे अपना अकाउंट और टैक्स का ब्यौरा दे पाएगा. जो इमानदार और उस समय से रिटर्न भरने वाला व्यापारी है वह भी इन सब छापेमारी में पीसा जाएगा. महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने विभाग से व्यापारियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक और बिना किसी उत्पीडऩ के मित्रवत व्यवहार करने की अपेक्षा की. कहा कि इससे सरकार की छवि खराब होगी. इस अवसर पर गंगा पार जिलाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी पप्पू भैया उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर महानगर महिला अध्यक्ष स्वाती निरखी कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह जेएस विरदी प्रबोध मानस रवि शर्मा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे.



-प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज जिला/महानगर उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक/ अध्यक्ष राजीवकृष्ण श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अनूप वर्मा जीएसटी सर्वे छापे का विरोध किया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से जीएसटी सर्वे व छापे पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व्यापी जीएसटी सर्वे छापे के कारण तमाम व्यापारियों में जबरदस्त दहशत और भय व्याप्त है। पूर्व की भांति इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा शासन द्वारा हो रहा है। महिला जिला अध्यक्ष जूही जयसवाल ने कहा व्यापारी समाज का उत्पीडऩ हो रहा है इमानदार व्यापारी परेशान और हतोत्साहित होंगे। पिछले कई वर्षों से यह सर्वे छापे बंद थे, लेकिन विशेष अनुसंधान शाखा द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जीएसटी में है, लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाजारों में चल रहे बेतहाशा जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। कोषाध्यक्ष राजेश केसरवानी ने कहा कि व्यापारी ऑनलाइन व्यापार एवं के कारोना काल की चली आ रही मंदी से अभी उभर नहीं पाया है इस विषम परिस्थिति में व्यापारी समाज के साथ बहुत बड़ा अन्याय होगा।

Posted By: Inextlive