भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष ने आठ थाना क्षेत्रों की सौंपी लिस्टकार्रवाई की मांग करते हुए कहा इससे बर्बाद हो रहे युवा और बदनाम हो रही सरकार शहर में चल रहे जुआ और सट्टा की वजह से बड़ी संख्या में युवा और लोग बर्बाद हो रहे हैं. इस सट्टे और जुआ की फड़ पर हारे हुए युवा चोरी छिनैती और लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बावजूद इसके सम्बंधित थानों व सर्किल के जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे. युवाओं को बर्बाद कर रहे इस जुआ और सट्टा के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोहित पांडेय उर्फ पप्पू ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को एसएसपी से मिलकर उन्होंने मामले की शिकायत करते हुए इस जुआ और सट्टे के अड्डे को बंद कराने की मांग की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्रवाई की मांग करते हुए उनके द्वारा एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने कई थानों का जिक्र किया है। बताया है कि नैनी व शहर के कोतवाली, अतरसुइया, मुट्ठीगंज धूमनगंज, कैंट एवं शिवकुटी और करेली एरिया में जुआ व ऑनलाइन सट्टा खुलेआम हो रहा है। बताया कि सबकुछ जानते हुए भी थाना पुलिस इन अड्डों को संचालित करने वाले व खेलने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही। इससे अड्डा संचालकों के हौसले बढ़ रहे हैं। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जुआ और सट्टा के ये अड्डे युवाओं को बर्बाद करके गुनाह की ओर धकेल रहे हैं। हारे हुए युवा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर छिनैती व लूट और चोरी जैसी वारदात को अंजाम देते हैं। इन युवाओं की इस लत की वजह से उनका पूरा परिवार परेशान हे। उन्होंने कहा कि यह गुनाह करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से सरकार और पुलिस दोनों की छवि खराब हो रही है। शिकायत को संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अध्यक्ष के मुताबिक एसएसपी ने कहा है कि इस मामले में जो भी पुलिस कर्मी संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी वह सख्त कार्रवाई करेंगे।

मऊआइमा में छह जुआरी गिरफ्तार
जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर मऊआइमा पुलिस द्वारा मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। सीओ सोरांव सुधीर कुमार ने कहा कि थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरियों में राकेश कुमार निवासी बेडौरा थाना मऊआइमा, हरिलाल निवासी छितपालगढ़ थाना मानधाता प्रतापगढ़, किशन निवासी मऊदोस्तपुर थाना मऊआइमा, सुरेश चंद्र निवसी मगनपुर थाना मऊआइमा, राकेश कुमार निवासी बकराबाद थाना मऊआइमा व सालिकराम पटेल निवसी पूरे लीला राजेतारा थाना मऊआइमा शामिल हैं। मौके से छह बाइक भी मिली जिसे सीज कर दिया गया है। तलाशी में अभियुक्तों के पास से 1640 भी बरामद हुए हैं।

Posted By: Inextlive