नमाज के बाद कुछ लोग जुटे थे तो पुलिस ने उन्हें समझाया कि इस तरह से ग्रुप में खड़ा होना ठीक नहीं है. आप लोग अपने काम पर लौट जाएं. पुलिस की नसीहत मानकर लोग लौट भी गये. करीब दो बजे का समय रहा होगा जब अटाला चौराहे के पास वाली गली से पत्थरबाजों की पहली टोली निकली. पुलिस ने उन्हें दौड़ाने का प्रयास किया तो उन्होंने गली के अंदर से आने वालों की संख्या बढ़ती चली गयी. इतने पत्थर चलने शुरू हो गये जैसे गली के भीतर पत्थर का जखीरा जुटाकर रखा गया हो.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पत्थर लेकर निकले लोगों को किसी की परवाह नहीं थी। लोकल पुलिस दिखी तो उस पर पत्थर फेंके। ऐसा ही उन्होंने पीएसी और आरएएफ के जवानों के साथ भी किया। विरोध का दायरा बढ़ा तो कुछ शरारती तत्वों को मौका मिल गया। उन्होंने कुछ वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ विस्फोट जैसी आवाजें भी आयीं। स्पष्ट नहीं हो सका कि यह बम था या कुछ और। पत्थरबाजों ने एडीजी की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया। इससे उनकी गाड़ी का अगला शीशा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस हर पहलू से जांच करेगी। अभी तक काफी कुछ हमारे हाथ लग भी गया है। इसे क्रास चेक कराया जा रहा है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अमन खराब करने की कोशिश करने वाले किसी भी सख्श को बख्शा नहीं जायेगा।प्रेम प्रकाशएडीजी, जोन, प्रयागराज

Posted By: Inextlive