बेली नाला के पास देशी शराब की दुकान पर नहीं मिला बोर्ड व रेट लिस्ट लगाई फटकारपर्व के मद्देनजर बढ़ी अवैध शराब की खपत से आशंकित प्रशासन ने चलाया अभियान


प्रयागराज ब्यूरो । पर्व के मद्देनजर शहर में अवैध शराब के खपत की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इस आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। दुकानों पर चेकिंग के लिए डीएम के द्वारा जिले भर में कुल 11 टीमें गठित की गई हैं। अपर नगर आयुक्त संदीप तिवारी को कुल चार थाना क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली है। सोमवार को बेली से लेकर शिवकुटी क्षेत्र में आने वाले मॉडल शॉप व अन्य दुकानों की चेकिंग की गई। कुछ स्थानों पर देशी शराब की दुकानों पर न तो बोर्ड पाया गया और न ही दारू की रेट लिस्ट चस्पा मिली। ऐसे पर दुकानदारों को फटकार लगाते हुए अफसरों ने बोर्ड व रेट लिस्ट को लगवाने के निर्देश दिए हैं।दुकानदारों को चेतावनी
अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। इस टीम को कर्नलगंज, दारागंज व जार्जटाउन एवं शिवकुटी थाना क्षेत्रों में स्थित मॉडल शॉप एवं साधारण शराब की दुकानें एवं देशी दारू के ठेकों पर चेकिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम के निर्देश पर सोमवार दोपहर यह टीम निरीक्षण में निकली। बेली नाला के पास मौजूद मॉडल शॉप का निरीक्षण किया गया। यहां पर दारू के स्टॉक से लेकर रजिस्टर व लाइसेंस तक की चेकिंग की गई। साथ रहे आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा बोतलों पर लगे बार कोड को स्कैन करके चेक किया गया। वहीं बगल में देशी शराब की दुकान को भी चेक किया गया। यहां देशी शराब की दुकान तो है मगर कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है। शराब की रेट लिस्ट तक दुकान से गायब रही। इस दुकान के लाइसेंस भी चेक किए गए। अपर नगर आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि अविलंब दुकान पर बोर्ड व लाइसेंस नंबर एवं रेट लिस्ट चस्पा की जाय। अन्यथा की स्थिति वह दुकान के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। इसी तरह शिवकुटी थाना क्षत्र के तेलियरगंज व गोविंदपुर एरिया में भी उनके जरिए चेकिंग की गई। देर शाम बताया गया कि कहीं पर भी कोई बड़ी फाल्ट नहीं मिली है।

Posted By: Inextlive