रेस्टोरेंट में बम धमाके से हड़कंप
- बमबाजी में पुलिस ने एक युवक को उठाकर ले आई थाना, मामले की हो रही जांच
PRAYAGRAJ: सीओ करछना के आफिस से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार रात बम चलने से हड़कंप मच गया। सीओ आफिस से बम चलने की सूचना प्रसारित किए जाने पर जिला पुलिस एलर्ट हो गई। मौके पर डिप्टी एसपी सहित यमुनापार के आला अधिकारी पहुंच गए। जांच पड़ताल की गई। वहीं इस मामले में नैनी पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। वहीं नैनी पुलिस का कहना है बम की सूचना गलत है, वहां पर बम नही पटाखा बजा था। शिविर में चोरी करने वाले अरेस्टमाघ मेला राजारामाचार्य शिविर में चोरी करने वाले दो चोरों को झूंसी पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक का नाम राज निषाद पुत्र प्रेमचंद्र निषाद तो दूसरे का नाम सानू निषाद पुत्र लालचंद्र निवासीगण नई झूंसी बताया। तलाशी में इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। हफ्ते भर से पुलिस को इनकी तलाश थी।
पूर्व विधायक के बेटे की तलाश में छापासपा के पूर्व विधायक सईद अहमद के बेटे कवि अहमद की तलाश तेज हो गई है। कैंट पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार को कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। तब उसके भाई से पूछताछ करते हुए कवि को जल्द पुलिस के सामने पेश करने की बात कही गई। कवि की गिरफ्त में आने के बाद यह साफ होगा कि उसके पास लाइसेंसी पिस्टल है या अवैध। इसकी पुष्टि के बाद असलहे के मामले में भी भी कार्रवाई होगी।