25 लाख की अवैध शराब बरामद कार्रवाई कर दोनों को भेजा जेल हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र से कानपुर-प्रयागराज हाईवे से शनिवार को गिरफ्तार किया. टीम ने दो तस्करों के कब्जे से लगभग पच्चीस लाख रुपये की अवैध शराब बरामद किया है. गिरोह में सक्रिय चार तस्कर फरार हो गए. जिनकी तलाश जारी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। एसटीएफ के प्रयागराज फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित सदर गोहाना थाना क्षेत्र के नगर गांव निवासी वंशी कुमार उर्फ डोलू डीसीएम वाहन का ड्राइवर है। उसका सहयोगी इसी थाना क्षेत्र के देवीलाल नगर निवासी धर्मवीर पनचाल उर्फ सोनू है। जबकि गिरोह में सक्रिय तस्कर प्रदीप, ललित तेवतिया, राकेश ,सुनील लम्बरदार फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है।

बना रखे थे विशेष केबिन
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शराब की तस्करी करने गिरोह के सदस्य एक डीसीएम में विशेष केबिन बनाकर हरियाणा से बिहार समेत विभिन्न प्रांतों में सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ फतेहपुर जनपद के मलवां थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है। टीम ने तस्करों के कब्जे से 134 पेटी विभिन्न ब्रांडों एवं बीयर की केन बरामद किया है। तस्करों के कब्जे से डीसीएम ट्रक, दो मोबाइल, 1560 रुपये समेत अन्य उपकरण बरामद किया है।

Posted By: Inextlive