पीजीटी की परीक्षा के लिए सर्विलांस पर लगाए गए लोगों के मोबाइल नंबर

प्रशिक्षित परास्नातक शिक्षक (पीजीटी) की लिखित परीक्षा में साल्वर गैंग पर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पैनी नजर है। अलग-अलग गिरोह से जुड़े कई संदिग्ध युवकों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर भी एसटीएफ की टीम अपने-अपने स्तर पर जानकारी जुटा रही है।

पहले दिन नहीं पकड़ा गया कोई

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में नकल कराने वाले कई गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिल रही है। इसको ध्यान में रखते हुए उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। साल्वर गैंग में बिहार और यूपी के अलग-अलग जिले के युवकों के शामिल होने की आशंका है। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित परीक्षाओं में जिस गैंग का भंडाफोड़ किया गया था, उससे जुड़े लोग भी रडार पर हैं। हालांकि परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को किसी साल्वर गैंग के किसी सदस्य की गिरफ्तारी नहीं हुई। इससे पहले एसटीएफ ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा में प्रयागराज व कौशांबी से साल्वर गैंग के सरगना और उसके सदस्यों को दबोचा था। उस मामले में देहरादून एजी आफिस का आडिटर सहित कई अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश चल रही है। कीडगंज पुलिस ने भी बिहार के साल्वर गैंग को पकड़ा था, मगर उसका सरगना अभी तक पकड़ में नहीं आया है। फिलहाल सीओ एसटीएफ नवेंदु कुमार का कहना है कि पीजीटी की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Posted By: Inextlive