- दस दिनों में सामने आए हैं 25 मामले केवल चार फीमेल केस- डॉक्टर्स ने पुरुषों को किया एलर्ट अधूरे आउट फिट में घूमने से बचें


प्रयागराज ब्यूरो । इस सीजन में डेंगू के शिकार महिलाओं से ज्यादा पुरुष हो रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि मच्छरों को महिलाओं से अधिक पुरुषों का ब्लड भा रहा है। यही कारण है कि अभी तक जितने भी केसेज आए हैं उनमें पुरुष अधिक संख्या में शामिल हैं। खासकर घरों में आधे अधूरे आउट फिट में घूमना पुरुषों को महंगा पड़ रहा है। दस दिन में 21 मामलेसिंतबर माह में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। पिछले दस दिन में कुल 25 नए मामले सामने आए हैं और इसमें से केवल चार मामले फीमेल मरीजों के हैं। 21 पुरुषों को मच्छरों ने अपना शिकार बनाया है। यह दिलचस्प बात है। हालोंकि मरीजों में दो पांच साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल हैं। घरों में सबसे ज्यादा मिल रहे लार्वा


बता दें कि अधिकतर केसेज के पीछे घरों में डेंगू का फैलना है। डॉक्टर्स का कहनाह कि वर्क प्लेस पर पुरुष पूरे आउट फिट में रहते हैं लेकिन घरों में शाट्र्स में रहना उन्हें अधिक पसंद होता है इसलिए वह मच्छरों के अधिक शिकार बनते हैं। पिछले दिनों मलेरिया विभाग द्वारा कराए गए सर्वे में भी यह बात सामने आई कि सबसे ज्यादा लार्वा घरों में कूलर, पानी की टंकी, गमले और कबाड़ में पनप रहे हैं। इन गलतियों से फैल रहा डेंगू- सुबह और शाम शाट्र्स पहनकर घूमना- घरों में एकत्र पानी को नही हटाना- सोते समय मच्छरदानी का उपयोग नही करना- घर में अगर कोई मरीज है तो लापरवाही बरतना- कूलर की हर सप्ताह ठीक से साफ सफाई नही करनाइन लक्षणों से रहना होगा होशियार- तेज बुखार आना- सिर और बदन में तेज दर्द- शरीर में दाने या चकत्ते- नाक या कान से खून का बहनाकछारी एरिया में अधिक परेशानीवर्तमान में शहर में बाढ़ का पानी वापस लौट रहा है। ऐसे में जगह जगह जलभराव और गंदगी का आलम बना हुआ है। ऐसी सिचुएशन में डेंगू अधिक फैलता है। खासकर नदियों के समीप के कछारी एरिया में डेंगू का अधिक आतंक है। हर साल यहां अधिक मरीज सामने आते हैं। यही कारण है कि इस समय डेंगू के मरीजों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फैक्ट फाइलरविवार के मिले डेंगू मरीज- 2अब तक जिले में कुल चिंहित मरीज- 56अब शहर में मिले कुल मरीज- 44ग्रामीण एरिया में चिंहित मरीज- 12

रविवार को डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं और इनमें से एक भगवतपुर और दूसरा सुलेम सराय एरिया का है। एक 59 साल का मेल और दूसरी मरीज 28 साल की फीमेल है। दोनों का इलाज चल रहा है। अब तक आए मरीजों में पुरुषों की संख्या महिलाओं से अधिक है।आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

Posted By: Inextlive