एयरपोर्ट जैसे बनेंगे स्टेशन-
प्रयागराज ब्यूरो । रेलवे पीएम मोदी के सपनों को साकार करेगा। उत्तर मध्य रेलवे के 15 स्टेशन आने वाले समय में बदले बदले नजर आएंगे। अमृत भारत योजना के तहत इन स्टेशनों का कायाकल्प होना है। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इन स्टेशनों के कायाकल्प के लिए रिमोट से पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया। तालियों की गडग़ड़ाहट और भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम का स्वागत किया गया। सभी स्टेशनों पर मई 2024 तक काम पूरा होना है। इसके लिए बजट जारी किया जा चुका है। पुनर्विकास कार्यों की शुरुआत होनी है। जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है। पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात रखी।
डिप्टी सीएम केशव ने मांगा साथ
प्रयागराज जंक्शन पर शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य रहे। डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के कामकाज के तरीके से साफ है कि भाजपा की नीतियां आज जन के लिए हैं। रेलवे की तस्वीर 2014 के पहले कैसी थी और अब कैसी है, इसे आसानी से देखा जा सकता है। टे्रेनों के संचालन में सुधार हुआ है। साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। रेलवे देश में आर्थिक व्यवस्था की रीढ़ है। इसलिए पीएम मोदी रेलवे को लगातार अपग्रेड कर रहे हैं। अमृत भारत योजना के तहत विकसित होने वाले स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिसका आने वाली जेनरेशन को फायदा होगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले कुंभ में 24 करोड़ यात्री आए थे। इस बार 48 करोड़ यात्री आएंगे। यात्रियों के आवागमन में रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है। लोगों से 2024 के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में यदि लोगों ने पीएम मोदी का समर्थन किया तो देश बहुत आगे जाएगा। कहा कि रेलवे के अलावा रोडवेज और जलमार्ग को भी विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाना है।
जीएम एनसीआर सतीश कुमार ने उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुर्नविकसित होने वाले प्रयागराज जंक्शन का वीडियो दिखाया गया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। बच्चों ने निबंध लेखन, ड्राइंग पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जीएम ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया।
स्टेशन अनुमानित लागत (करोड़)
विंध्याचल 26.82
फतेहपुर 37.42
पनकी धाम 29.53
मिर्जापुर 34.25
गोविंदपुरी 21.14
मानिकपुर 27.73
टूंडला 42.10
इटावा 32.09
अनवरगंज 16.03
फिरोजाबाद 14.54
चुनार 19.09
खुर्जा 18.10
शिकोहाबाद 12.70
मैनपुरी 8.61
सोनभद्र 10.49
वीडियो कांफ्रेंसिंग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिरपरिचित अंदाज में अपनी बात शुरू की। पेश हैं पीएम मोदी के भाषण के कुछ अंश। नमस्कार, मेरे प्यारे भाइयों, बहनों। विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा भारत, अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। नई ऊर्जा है, नई प्रेरणा है, नए संकल्प हैं। इसी आलोक में आज भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। भारत के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन, अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित किए जाएंगे। उनका पुनर्विकास आधुनिकता के साथ होगा। इसमें से आज 508 अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निमाण का काम आज से शुरू हो रहा है। और इन 508 अमृत भारत स्टेशन के नवनिर्माण पर करीब 25 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। यूपी में साढ़े चार हजार करोड़ रुपये के खर्च से 55 स्टेशन का पुनर्विकास होगा।
कार्यक्रम में लगा भाजपाइयों का जमावड़ा
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव ङ्क्षसह, परिवहन मंत्री दयाशंकर ङ्क्षसह, सांसद केशरी देवी पटेल, सांसद विनोद सोनकर, विधायक सिद्धार्थ नाथ ङ्क्षसह, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, विधायक पीयूष रंजन निषाद, एमएलसी निर्मला पासवान, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, डा.केपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके ङ्क्षसह, भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी आदि मौजूद रहे। संचालन वासुदेव पांडेय ने किया।
प्रयाग जंक्शन पर विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यहां भी बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे। स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया।