स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर प्रवेश समिति की हुई मीटिंग में लिया गया निर्णय

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया नेक्स्ट वीक से शुरू हो जाएगी। नए सेशन 2021-22 में दाखिले को लेकर शुक्रवार को यूनिवर्सिटी में प्रवेश समिति की मीटिंग हुई। जिसमें दाखिला शुरू करने की डेट फाइनल करते हुए निर्णय लिया गया। कुलपति डॉ। अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान दाखिले की प्रक्रिया को लेकर सभी अहम निर्णय लिए गए। हालांकि इस बार यूनिवर्सिटी की ओर से कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेरिट के आधार पर दाखिला लेने का फैसला किया गया।

13 सितंबर से शुरू होगा नया सेशन

कोरोना संक्रमण के कारण पहले से लेट चल रहे सेशन को देखते हुए स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को 13 सितंबर से नए सेशन शुरू करने का निर्देश दिया गया था। उधर, बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट भी जुलाई के आखिर तक जारी हो जाएंगे। जिसमें सभी को प्रमोट किया जाना है। ऐसे में स्टेट यूनिवर्सिटी की ओर से भी नए सेशन में दाखिले की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिससे सेशन को अधिक लेट होने से बचाया जा सके। प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ। अखिलेश सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इस बार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए 12वीं के रिजल्ट को आधार बनाकर मंडल के सभी जिलों में स्थिति संघटक डिग्री कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

प्रवेश समिति की मीटिंग में नए सेशन में दाखिले को लेकर सभी फैसले लिए गए हैं। जुलाई के लास्ट वीक से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

डॉ। अखिलेश सिंह, कुलपति, प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive