स्टेट यूनिवर्सिटी में जीवन बचाने का लिया संकल्प
प्रयागराज ब्यूरो । सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में छात्रों ने निकाली रैली, पूर्व आईजी ने किया स्वागतप्रयागराज। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में रज्जू भैया विवि में जीवन को बचाने का संकल्प छात्रों ने लिया। कुल सचिव ने छात्रों को संकल्प दिलाया। कौशांबी से रैली रेकर आए छात्रों को पूर्व में कंपनी बाग में स्वागत किया गया। पूर्व आईजी ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी। ट्रैफिक पुलिस ने भी छात्रों को जागरुक किया।कंपनी बाग से निकली रैली
बम्हरौली स्थित पंडित सोमदत्त द्विवेदी विधि महाविद्यालय के छात्रों ने विशाल सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली। छात्र बाइक रैली लेकर कंपनी बाग पहुंचे। यहां पूर्व आईजी केपी सिंह ने छात्रों से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उनके कार्य की सराहना की। इसके बाद रैली रज्जू भैया विवि पहुंची। वहां कुलपति डा.अखिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव संजय कुमार ने छात्रों को सड़क दुर्घटना होने पर पहले घायल का उपचार कराकर जीवन बचाने का संकल्प दिलाया। प्रवक्ता पूर्णिमा द्विवेदी, सानिया सिद्दिकी ने नियमों का महत्व बताया।
सोनाली सिंह, सोहेल खान, स्नेहा जैन, निदा खान, शिवम यादव, विशाल तिवारी, अनस अहमद, उमर अंसारी, शिवम मिश्रा, मो.शहजाद ने नाट्य मंचन कर यातायात नियमों का महत्व बताया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडेय ने यातायात नियमों के अलावा एक्सीडेंट की स्थिति में मदद की भावना विकसित करने की बात कही। ऋषभ पांडेय ने छात्रों से अपील किया कि एक्सीडेंट होने पर वे घायल की मदद कर नजीर बनें।