स्टेट यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलपति
राज्यपाल के आदेश पर प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डॉ। अखिलेश कुमार सिंह नियुक्त
अभी तक यूपीआरटीओयू कुलपति के पास था अतिरिक्त प्रभार prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी को आखिरकार पूर्ण रूप से स्थाई कुलपति मिल गया। शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के रूप में देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर के डॉ। अखिलेश कुमार सिंह को नियुक्त किया है। राज भवन से इस संबंध में अपर मुख्य सचिव कुलाधिपति महेश कुमार गुप्ता की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। नए कुलपति की तैनाती के साथ ही स्टेट यूनिवर्सिटी को उसका स्थाई कुलपति मिल गया। अभी तक स्टेट यूनिवर्सिटी के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो। केएन सिंह के पास था। नियुक्ति का आदेश जारी होने के बाद जल्द ही नए कुलपति अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
तीन साल तक रहेगा कार्यकालप्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के नए कुलपति डॉ। अखिलेश कुमार सिंह का कार्यकाल तीन साल तक रहेगा। गौरतलब है कि स्टेट यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव के इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कुलपति बनने के बाद कुलपति का पद खाली हो गया था। जिसके बाद उसका अतिरिक्त प्रभार यूपीआरटीओयू के कुलपति प्रो। केएन सिंह को सौंपा गया था। पिछले दिनों स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए तीसरे कन्वोकेशन में भी प्रो। केएन सिंह ने ही कुलपति के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की थी।